Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण की मार, बढ़ता एक्यूआई लोगों के लिए कितना खतरनाक? जानें

दिल्ली में वायु प्रदूषण की मार, बढ़ता एक्यूआई लोगों के लिए कितना खतरनाक? जानें
दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। आज सुबह राज्य का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है जिसने लोगों को परेशान कर रखा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह कई इलाकों का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है। बीते कई दिनों से राज्य में लोगों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में इस कदर प्रदूषण है जैसे हर व्यक्ति एक दिन में करीब 11 सिगरेट पी रहा हो। इससे आप अंदाजा लगा सकते होंगे कि दिल्ली की हालत इस वक्त क्या होगी।

अक्षकझाम में एक्यूआई 422

अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में जहरीली धुंध की परत देखी जा सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इस इलाके में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 422 है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है।

पंजाबी बाग के क्या हाल

पंजाबी बाग और आस-पास का इलाके जहरीली धुंध की चादर से ढके हुए हैं। सीपीसीबी के अनुसार, इलाके का AQI 369 है, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है।

Created On :   22 Nov 2025 8:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story