बिहार सियासत: बयानबाजी करने से थक नहीं रही RJD, CM पद को लेकर एक बार फिर मृत्युंजय तिवार का प्रहार, बोले- BJP हड़प लेगी पद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक ओर बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो गया है, तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बयानबाजी का सिलसिला अब भी जारी है। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने शनिवार (22 नवंबर) को मीडिया से बातचीत में बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी, जेडीयू को खत्म करना चाहती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं लेकरिन राज तो भाजपा ही करेगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी जल्दी ही सीएम की कुर्मी हड़प लेगी।
#WATCH | Patna, Bihar: RJD's Mrityunjay Tiwari says, "We have been saying this repeatedly that Nitish Kumar will only be given the chair of the CM, but BJP will rule... And soon, the chair of the CM will also be taken by the BJP... BJP will also destroy JDU..." pic.twitter.com/uXQLSvmTDg
— ANI (@ANI) November 22, 2025
RJD नेता का बड़ा आरोप
आरजेडी के मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम बार-बार यही कह रहे हैं कि सीएम की कुर्सी नीतीश कुमार को ही मिलेगी, लेकिन राज बीजेपी करेगी और जल्द ही सीएम की कुर्सी भी बीजेपी ले लेगी। बीजेपी जेडीयू को भी खत्म कर देगी।
नीतीश कैबिनेट का शपथ ग्रहण
एनडीए ने कुल 243 विधानसभा सीटों में से 202 सीटें अपने नाम कर बंपर जीत हासिल की। इसके बाद 20 नवंबर को नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। सीएम नीतीश कुमार के साथ 26 अन्य विधायकों ने भी शपथ ली। इस बार नीतीश कुमार की कैबिनेट में हर वर्ग के नेता शामिल हैं। वहीं, भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा एक बार फिर उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे।
देखें चुनाव आयोग के आंकड़े
Created On :   22 Nov 2025 11:48 AM IST












