Bihar Minister Portfolio: नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में चिराग पासवान की पार्टी से इन दो नेताओं को मिली जगह, निभाएंगे ये जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया है। इसके बाद आज मंत्रालयों का बंटवार भी कर दिया गया है। राज्य की NDA सरकार में 27 मंत्रियों को जगह मिली है। नई कैबिनेट की बात करे तो इसमें चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) से दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है, जिनमें संजय कुमार और संजय कुमार सिंह का नाम शामिल है। खास बात यह रही कि 20 साल से नीतीश कुमार के पास गृह मंत्री विभाग रहा है, लेकिन नए कैबिनेट बनने के बाद यह विभाग बीजेपी के खेमें में चला गया है। अब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाया गया है।
LJP(R) को कौन-कौन से मिले विभाग
चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) के नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार को गन्ना उद्योग मिला है। इनके अलावा संजय कुमार सिंह को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (PHED) विभाग की जिम्मेदारी दी गई हैं। सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने अनुभवों और संतुलिन नेतृत्व की शक्ति से बिहार में विकास की आधारशिला रखी है।
यह भी पढ़े -बिहार सरकार में विभागों का बंटवारा, बीजेपी ने नीतीश कुमार से छीना गृहमंत्री पद, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग
चिराग पासवान का किया आभार व्यक्त
संजय सिंह ने आगे कहा, "साथ ही, मैं अपने नेता, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्षचिराग पासवान जी का विशेष रूप से आभारी हूं। उनका स्नेह, मार्गदर्शन और मुझ पर किया गया विश्वास मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रहा है। वे जिन उम्मीदों के साथ हमें आगे बढ़ाते हैं, उसे पूरा करना मेरे लिए सम्मान भी है और जिम्मेदारी भी।"
उन्होंने आगे कहा, "बिहार प्रभारी एवं जमुई सांसद अरुण भारती और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के सहयोग और भरोसे के लिए मैं विनम्रतापूर्वक कृतज्ञ हूं। मैं इस दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूं, ताकि नेतृत्व और जनता दोनों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं।"
Created On :   21 Nov 2025 9:03 PM IST












