Bihar Politics: चिराग पासवान से डिप्टी सीएम के पद के सवाल पर दिया करारा जवाब, कहा- 'मैं और कितना लालची..'

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत के साथ जीत हासिल हुई है। एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। 29 सीटों में से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसको सीधे-सीधे चिराग पासवान का कमबैक माना जा रहा है। बिहार चुनाव के अच्छे नतीजे देखने के बाद भी ये कयास लग रहे थे कि चिराग एनडीए में किसी बड़े पद की मांग करेंगे। लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया। इसके बाद चिराग पासवान से सवाल किया गया कि उन्होंने डिप्टी सीएम की मांग क्यों नहीं की तो उन्होंने करारा जवाब दिया है।
यह भी पढ़े -'भगवान को फर्क नहीं पड़ता,' राजामौली के समर्थन में आगे आए राम गोपाल वर्मा, लगाई ट्रोलर्स की क्लास
क्या बोले चिराग पासवान?
चिराग पासवान से बड़े पद या डिप्टी सीएम के पद की मांग क्यों नहीं की थी। साथ ही 29 में से 19 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करने के बाद भी उनके दो मंत्री बने हैं लेकिन किसी को भी बड़ा पद नहीं मिला है। इस बात का आपको अफसोस है या नहीं है? इसका जवाब देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि चिराग पासवान कितना और लालची हो सकता है। डिप्टी सीएम के पद की मांग करने लेना तो लालच की ही बात होगी। अगर मैं उनसे ज्यादा मांग करता हूं तो मुझसे बड़ा लालची और नाशुक्रा कोई नहीं होगा।
संघर्ष को किया याद
साथ ही उन्होंने कहा है कि आप खुद ही देखिए कि मैं कहां से आया हूं। साल 2021 में मेरे संघर्ष का दौर शुरू हुआ था, जो कि सबने देखा था। उस समय मेरे पास एक आदमी नहीं दिखता था और कहीं कार्यक्रम करने के िलए सोचना पड़ता था कि 10 लोग कहां से आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि साल 2024 में एक अकेला सांसद पार्टी चला रहा था और उसकी पार्टी को 2021 में ही तोड़ दिया गया था। उसको घर से भी निकाल दिया गया था, उस अकेले सांसद पर 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया और उसको पांच सीटें लड़ने के लिए दी थीं। आज ये बात होती है कि चिराग पासवान ने पांचों सीटें हासिल कर ली थीं। और ये भी दूसरी बात है, पहली बात तो ये है कि मुझ जैसे पर भरोसा जताया कि मैं भी जीत सकता हूं। उनके विश्वास पर मैं खरा उतरा था और ये दूसरी ही बात है।
Created On :   21 Nov 2025 3:52 PM IST













