Mamata Banerjee on SIR: 'यह प्रक्रिया जिस तरह अधिकारियों और नागरिकों पर...' पश्चिम बंगल सीएम ने चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, SIR को लेकर लगाए ये आरोप

यह प्रक्रिया जिस तरह अधिकारियों और नागरिकों पर... पश्चिम बंगल सीएम ने चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, SIR को लेकर लगाए ये आरोप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा कि राज्य में एसआईआर की वर्तमान प्रक्रिया अनियोजित और जबरन तरीके से चलाने का काम किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। देशभर में चुनाव आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करवा रहा है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा कि राज्य में एसआईआर की वर्तमान प्रक्रिया अनियोजित और जबरन तरीके से चलाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एसआईआर की प्रक्रिया चिंताजनक और खतरनाक स्तर तक पहुंच गई हैं।

मुख्यमंत्री ने पत्र में क्या लिखा?

ममता बनर्जी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया लोगों बेबुनियादी तैयारी या पर्याप्त योजना के थोपी जा रही है। उन्होंने आगे अपने पत्र में लिखा, "यह प्रक्रिया जिस तरह अधिकारियों और नागरिकों पर थोपी जा रही है, वह न केवल अनियोजित और अव्यवस्थित है, बल्कि खतरनाक भी है। बुनियादी तैयारी, पर्याप्त योजना और स्पष्ट संचार के अभाव ने पहले दिन से ही पूरे अभियान को पंगु बना दिया है।"

SIR के दबाव में की आत्महत्या

सीएम बनर्जी ने एसआईआर के प्रबंधन को गलत बताते हुए कहा कि इस प्रक्रिया से मानवीय कीमत असहनीय हो गई हैं। उन्होंने जलपाईगुड़ी में बूथ-स्तरीय अधिकारी में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। उनका हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आत्महत्या है। सूचना मिली है कि एसआईआर के दबाव के कारण मानसिक रूप से टूट गई थीं। उन्होंने आगे कहा, "इस प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से कई अन्य लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है। ऐसे हालात में, मैं तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की कड़ी अपील करती हूं और इसकी अपेक्षा भी रखती हूं।"

Created On :   20 Nov 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story