Bihar Cabinet Portfolio: नीतीश कुमार की पार्टी से कितने विधायकों को बनाया मंत्री, जानिए कौन-कौन से मंत्रालय में मिली जगह

नीतीश कुमार की पार्टी से कितने विधायकों को बनाया मंत्री, जानिए कौन-कौन से मंत्रालय में मिली जगह
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) से कितने मंत्री बनाए गए है और उनके पास कौन-कौन से विभाग है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ बीते गुरुवार को ली थी। इसका कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में रखा गया था, जहां पर एनडीए के सहयोग दलों से कुल 27 नवनिवार्चित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसके एक दी बाद ही मंत्रायलों का बंटवार भी कर दिया गया है। इस दौरान नीतीश कुमार से बीजेपी ने गृहमंत्री छीन लिया है और यह पद बीजेपी खेमें से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंप दिया है। ये पद नीतीश कुमार के पास पिछले 20 सालों है। ऐसे में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) से कितने मंत्री बनाए गए है और उनके पास कौन-कौन से विभाग है।

जेडीयू खेमे के मंत्री

  • बिजेंद्र यादव को वित्त, वाणिज्यकर, उर्जा, योजना विकास की जिम्मेदारी मिली है।
  • विजय चौधरी को जल संसाधन, भवन निर्माण और संसदीय कार्य विभाग दिया गया है।
  • अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • सुनील कुमार को शिक्षा मंत्रालय की जम्मेदारी दी गई है।
  • नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन समेत जिन विभागों का आवंटित नहीं किया है। वे सभी उन्हीं के पास है।

बता दें कि जेडीयू से 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा, एलजेपी (आर) के 2, HAM और आरएलडी पार्टी से एक-एक विधायक को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। एनडीए ने विधानसभा चुनाव में कुल 202 सीटों पर जीत हासिल की है। इनमें से 89 सीटें बीजेपी, 85 सीटों पर जेडीयू, एलजेपी (आर) 19, हम ने पांच और आरएलडी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है।

Created On :   21 Nov 2025 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story