Tejas Crash Case: 'जिसके पास दिखाने के लिए सिर्फ मेड इन चाइना के...' तेजस क्रैश में पाकिस्तानी ट्रोलर्स को उद्धव गुट सांसद ने दिया करारा जवाब

जिसके पास दिखाने के लिए सिर्फ मेड इन चाइना के... तेजस क्रैश में पाकिस्तानी ट्रोलर्स को उद्धव गुट सांसद ने दिया करारा जवाब
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भड़कते हुए पाकिस्तानी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब में कहा कि पहले तुम अपना घर देख लो, इसके बाद दूसरे के घर को टटोलना।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बने तेजस फाइटर जेट दुबई में क्रैश हो गया था। यह घटना एयरशो के दौरान हुई थी। इसके बाद मामला गरमा गया था और पाकिस्तानी ट्रोलर्स ने कई प्रकार की टिप्पणियां की है। इनके जवाब में शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भड़कते हुए पाकिस्तानी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब में कहा कि पहले तुम अपना घर देख लो, इसके बाद दूसरे के घर को टटोलना।

क्या बोली शिसेना सांसद?

शिवसेना नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स तेजस क्रैश का मजाक उड़ा रहे हैं. सोचिए, एक आतंकवादी दे आतकंवादी देश में रहना, जो सच में वर्ल्ड बैंक और IMF के मदद पर जी रहा हो। जिसके पास दिखाने के लिए सिर्फ मेड इन चाइना के खिलौने हों, ऐसे लोगों स्वदेशी डिफेंस फाइटर जेट्स के बारे में बात करने में सबसे आखिरी में आना चाहिए। यह लोग सिर्फ सुसाइड बॉम्बर स्क्वॉड ही बना सकते हैं।"

क्या है मामला?

दरअसल, 21 नवंबर को दुबई में एयर शो प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें भारत एक लड़ाकू विमान तेजस भी शामिल हुआ था। एयर शो के दौरान अचानक विमान क्रैश हो गया था। घटना में पायलट की भी मृत्यु हो गई हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि विमान जमीन से टकरा जाता है, जिसे तुरंत बाद ही एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देती है। जिसके बाद चारो-तरफ से आग की लपटे उठनी शुरु हो जाती है। यह हादसा दोपहर 2.10 का बताया जा रहा है।

Created On :   22 Nov 2025 12:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story