Pakistan Jordan Relation: पाकिस्तान ने जॉर्डन के सामने किया झूठा वादा, पाकिस्तान सेना को लेकर मुनीर की कही ये बात

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने हमेशा से भारत खिलाफ जहर उगलने का काम किया है। पाकिस्तानी सेना चीफ आसिम मुनीर ने दोबारा से झूठा दावा कर दिया है। मुनीर ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के सामने कसीदे पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने अपने देश की सेना की तारीफ की और कहा कि पाकिस्तान की सेना अल्लाह की फौज के रूप में है। जब मुस्लिम अल्लाह पर भरोसा करते हैं तो दुश्मर पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल बनकर उनपर टूट पड़ती है। मुनीर ने यह भी कहा कि अगर इसके बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध किया तो इसका जबाव कड़ा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े -दिल्ली ब्लास्ट पर पाकिस्तानी सियासतदां का शर्मनाक कुबूलनामा, 'हमने कहा था लाल किले से कश्मीर तक करेंगे अटैक'
पाकिस्तान ने किया झूठा दावा
पाकिस्तान के अखबार दैनिक जंग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि रविवार को जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के सम्मान में लंच का आयोजन हुआ, जिसमें आसिम मुनीर भी शामिल हुए, जहां पर उन्होंने भारत के साथ चार दिन चली संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि 7 से 10 मई तक भारत के साथ संघर्ष हुआ। इस दौरान पाकिस्तान ने जीत हासिल की और पाकिस्तान की सेना भारत के हमलों को मजबूती के साथ मुकाबला किया।
यह भी पढ़े -अमेरिकी संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन के दावों की खुली पोल, पाकिस्तान की उड़ सकती है नींद
आसिम मुनीर ने कही ये बात
पाकिस्तानी सेना चीफ ने कहा, "भारत के साथ युद्ध में अल्लाह ने हमें अपना सिर ऊंचा रखने में मदद की। जब मुसलमान अपने अल्लाह पर भरोसा करता है तो दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी मिसाइल में बदल जाती है।" उन्होंने आगे कहा, "हम अल्लाह के आदेशानुसार अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। अल्लाह की मदद से ही पाकिस्तान ने अपने दुश्मन का मुकाबला किया। पाकिस्तान की सेना अल्लाह की ही फौज है, हमारे सैनिक अल्लाह के नाम पर दुश्मन से लड़ते हैं।"
इस मीटिंग के दौरान पाकिस्तान ने जॉर्डन के साथ रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए बात की। इसके साथ ही सैन्य सहयोग बढ़ाने और शांतिपूर्ण क्षेत्र को साकार करना भी बताया है। बता दें कि किंग अब्दुल्ला द्वितीय अपने प्रतिनिमंडल के साथ दो दिवासीय पाकिस्तानी दौरे पर हैं।
Created On :   19 Nov 2025 7:52 PM IST












