मेक्सिको: राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सख्ती से ट्रंप के ड्रग तस्करों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के प्रस्ताव को खारिज किया

राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सख्ती से ट्रंप के ड्रग तस्करों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के प्रस्ताव को खारिज किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार सुझाव दे चुके हैं कि मेक्सिको चाहे तो अमेरिकी फौज कार्टेल के ठिकानों पर हमले कर सकती है, लेकिन मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने साफ कहा है कि उनके देश में ड्रग कार्टेल के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की इजाजत कभी नहीं दी जाएगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रंप के ड्रग कार्टेल के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई करने वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। शिनबाम ने साफ शब्दों में अपने देश में इसकी इजाजत कभी नहीं दी जा सकती ,ना ही भविष्य में दी जाएगी। भले ही ट्रंप ने मेक्सिको को अमेरिकी फौज कार्टेल के ठिकानों पर हमले करने को कह रखा है।

इसे लेकर शिनबाम ने कहा, 'हम सहयोग को तैयार हैं, उनकी जानकारी वो ले सकते हैं,। मेक्सिको प्रमुख ने कहा हमारे देश में सिर्फ हमारी एजेंसियां ही कार्रवाई करेंगी। किसी विदेशी सरकार का हस्तक्षेप किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं।

इसी बीच सीमा पर घटित हुई एक घटना से मेक्सिको और अमेरिका के बीच हलचल पैदा कर दी, आपको बता दें सोमवार को कुछ लोग नाव से उत्तर-पूर्वी मेक्सिको के प्लाया बगदाद बीच पर आए और वहां 'सावधान: प्रतिबंधित क्षेत्र' लिखा हुआ बोर्ड लगा गए। बोर्ड पर लिखा था कि यह अमेरिकी रक्षा विभाग की संपत्ति है और यहां प्रवेश व फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस बोर्ड से दोनों के बीच तनाव पैदा हो सकता , लेकिन मेक्सिको की नौसेना ने ये बोर्ड तत्काल जानकारी मिलते ही हटा दिए।

मेक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम ने बोर्ड लगाने का आरोप अमेरिका की ट्रंप सरकार पर लगाया, आपको बता दें अमेरिका इस एरिया को अपना हिस्सा मानता है, अमेरिका रक्षा विभाग ने इसकी पुष्टि की। अमेरिका के रक्षा विभाग का कहना है कि यह इलाका 'नेशनल डिफेंस एरिया III' का हिस्सा है, नदी बहाव और जमीन के बदले स्वरूप के कारण सीमा को लेकर गलतफहमी हो गई। दोनों देशों की एजेंसियां अब यह तय कर रही हैं कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।

आपको बता दें यह विवादित हिस्सा स्पेसएक्स स्टारबेस के नजदीक पड़ता है, जो अमेरिकी रक्षा विभाग और नासा के साथ काम करने वाला प्रमुख रॉकेट लॉन्च केंद्र है। इससे पहले भी स्पेसएक्स रॉकेट के मलबे के मेक्सिको में गिरने की शिकायतें सामने आई थीं। जून महीने में, शिनबाम ने कहा था कि सरकार स्पेसएक्स बेस से होने वाले प्रदूषण की जांच कर रही है, क्योंकि एक परीक्षण के दौरान रॉकेट में विस्फोट के बाद सीमा के मैक्सिकन हिस्से में धातु, प्लास्टिक और रॉकेट के टुकड़े पाए गए थे। ट्रंप के एक संवेदनशील आदेश में मेक्सिको की खाड़ी का नाम अमेरिका की खाड़ी बताया गया, जिसे मेक्सिको ने अस्वीकार कर दिया है।

Created On :   19 Nov 2025 9:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story