अमेरिका: न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से जल्द होगी मुलाकात- ट्रंप

न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से जल्द होगी मुलाकात- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई महीनों से ममदानी पर तीखे हमले कर रहे थे। ममदानी को कम्युनिस्ट' बताते हुए उन्होंने दावा किया कि अगर ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा। ममदानी युगांडा में जन्मे और बाद में अमेरिकी नागरिक बने, को देश से निकालने और शहर से संघीय फंडिंग रोकने की धमकी भी दी थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच जल्द ही मुलाकात होने वाली है। ट्रंप की ओर से ऐसे संकेत मिले है। व्हाइट हाउस की ओर से संकेत मिले है कि ट्रंप न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात करने के इच्छुक हैं। मुलाकात के लिए ट्रंप ने कहा कि वे 'कुछ न कुछ रास्ता निकाल लेंगे। ट्रंप का बयान दोनों नेताओं के बीच चल रही सियासी बयानबाजी के बीच आया है।

जोहरान ममदानी की टीम ने रविवार को ट्रंप की टिप्पणी पर सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन यह रिपीट किया कि नवनिर्वाचित मेयर पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वे व्हाइट हाउस से संपर्क करेंगे, क्योंकि 'यह संबंध शहर की सफलता के लिए बेहद अहम होने वाला है। ट्रंप ने भी रविवार को इसी सोच को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा, 'न्यूयॉर्क के मेयर हमसे मिलना चाहते हैं। हम कुछ न कुछ कर लेंगे।'

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बाद में साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ममदानी के संबंध में बात कर रहे थे। अभी बैठक की तारीख तय नहीं हुई है। ट्रंप ने कहा, 'हम चाहते हैं कि न्यूयॉर्क के लिए सब कुछ अच्छा हो।

आपको बता दें ट्रंप पिछले कई महीनों से ममदानी पर तीखे हमले कर रहे थे।ममदानी को कम्युनिस्ट' बताते हुए ट्रंप ने दावा किया कि अगर वे जीते तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा। ममदानी युगांडा में जन्मे और बाद में अमेरिकी नागरिक बने, को देश से निकालने और शहर से संघीय फंडिंग रोकने की धमकी भी दी थी। ट्रंप के ममदानी पर दिए कई बयानों के बाद भी न्यूयॉर्क की राजनीति ने अलग कहानी लिखी

34 वर्षीय विधायक जोहरान ममदानी सोशल मीडिया से स्टार बने और ट्रंप की नीतियों के मुखर विरोधी चेहरों में से एक बनकर उभरे। ममदानी ने प्रगतिशील नीतियों से ट्रंप के कठोर प्रवासी-विरोधी रुख के खिलाफ अभियान चलाया। मेयर चुनाव में उन्होंने पूर्व राज्यपाल एंड्रयू कुओमो को करीब 9 प्रतिशत अंकों से हराकर बड़ी जीत हासिल की।

जोहरान ममदानी ने अपनी जीत के भाषण में कहा था कि न्यूयॉर्क देश को दिखाएगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का मुकाबला कैसे किया जाता है। लेकिन अगले ही दिन उन्होंने यह भी कहा कि वे शहर के हित के लिए किसी के साथ भी काम करने को तैयार हैं, चाहे वह राष्ट्रपति ट्रंप ही क्यों न हों।

Created On :   17 Nov 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story