बांग्लादेश: अपदस्थ पीएम शेख हसीना के खिलाफ ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध कोर्ट आज सुनाएंगा फैसला , हिंसा भड़कने की आशंका

अपदस्थ पीएम शेख हसीना के खिलाफ ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध कोर्ट आज  सुनाएंगा फैसला , हिंसा भड़कने की आशंका
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक केस में आज सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से अहम फैसला सुनाया जाएगा। केस में मौत की सजा देने की मांग की गई है बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की आशंका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक केस में ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण आज अहम फैसला सुनाने वाला है। इस मामले में पूर्व पीएम हसीना को मानवता के खिलाफ मौत की सजा देने की मांग की गई है। ऐसे में आशंका लगाए जा रही है कि अगर हसीना के खिलाफ फैसला आता है, तो बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क सकती है।

किसी भी प्रकार हिंसा ना हो, इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। बांग्लादेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी), रैपिड एक्शन ब्रिगेड (आरएबी) और सेना के जवानों को प्रमुख चोक प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है।

शेख हसीना को लेकर फैसले के दिन उनकी पार्टी आवामी लीग ने बांग्लादेश बंद का आह्वान किया है। पार्टी का दावा है कि उसकी नेता के खिलाफ सभी आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। मानवाधिकार समूहों ने भी इस आदेश पर तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और उनका दुरुपयोग के तथ्य को ध्यान दिलाते हुए चिंता जताई है।

ढाका पुलिस के कमिश्नर शेख मोहम्मद सज्जात अली ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि अगर कोई बसों को आग लगाने की कोशिश करे या क्रूड बम फेंके, तो उन पर गोली चलाई जाए।पुलिस ने दंड संहिता की धारा 96 के तहत निजी रक्षा का हवाला देते हुए इस कानूनी कदम को सही ठहराया है।

पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए है। पेट्रोलिंग-टीमों को विकल्प के तौर पर रखा है। आपको बता दें पिछले हफ्ते बांग्लादेश में करीब 40 आगजनी की घटनाएं और दर्जनों बम विस्फोट हुए हैं। इनमें दो लोगों की मौत हो गई।

Created On :   17 Nov 2025 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story