सीमा पर दीवार बनाने का आरोप: इजराइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा लेबनान, राष्ट्रपति जोसेफ औन ने अपने विदेश मंत्री को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने इजराइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को लेकर अपने विदेश मंत्री को निर्देशित किया है, लेबनान ये सब अपने क्षेत्र में दीवार बनाने के लिए इजराइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा। राष्ट्रपति जोसेफ औन ने शिकायत में इजराइल की सीमा पर तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना, यूनिफिल (UNIFIL) की ओर से सामने आए बयान को भी शामिल करने को कहा है।
यह भी पढ़े -संघर्षविराम उल्लंघन के बाद गाजा में गोलीबारी, इजराइल ने हमास ठिकानों पर किए हमले फिर रूकी जंग
इसकी जानकारी राष्ट्रपति जोसेफ औन के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान से सामने आई है। लेबनान राष्ट्रपति ने अपने आदेश में विदेश मंत्री से अनुरोध किया है कि वे शिकायत में इजराइल की सीमा पर तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना, यूनिफिल (UNIFIL) द्वारा जारी बयान को भी अति आवश्यक रूप से शामिल करें।
यह भी पढ़े -इजरायली रक्षा मंत्री ने बंधकों की रिहाई के बाद आने वाली चुनौती का किया जिक्र, बताया कैसे करेंगे सामना
आपको बता दें बीते दो दिन पहले शुक्रवार को यूनिफ़िल की ओर से सामने आए बयान में कहा कि इजराइली सेना ने लेबनान के यारून गांव के दक्षिण-पश्चिम में एक दीवार तान दी है। यूनिफिल के अनुसार कम समय में खड़ी की गई ये दीवार लेबनान बॉर्डरलाइन सीमा रेखा को पार कर गई है, जिससे लेबनान का 4,000 वर्ग मीटर (43,000 वर्ग फुट) से ज्यादा क्षेत्र "लेबनानी लोगों के लिए दुर्गम" हो गया है। यूनिफिल ने कहा कि उसने इजराइली सेना को अपनी जांच से अवगत करा दिया है और उनसे दीवार हटाने को कहा है।
Created On :   16 Nov 2025 3:20 PM IST













