कोरोना के बाद नया कहर: पूरी दुनिया में कोरोना के बाद एक और नए वायरस की दस्तक

पूरी दुनिया में कोरोना के बाद एक और नए वायरस की दस्तक
वायरस का नाम 'मारबर्ग' है, जिसका पहला केस पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया से सामने आया है। मारबर्ग वायरस ईबोला वायरस के परिवार का हिस्सा है और गंभीर हेमोरेजिक फीवर पैदा करता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, चकत्ते और भारी आंतरिक या बाहरी रक्तस्राव शामिल हैं। यह वायरस संक्रमित के शरीर के तरल पदार्थों या संक्रमित वस्तुओं जैसे बिस्तर और कपड़ों के संपर्क से फैलता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के बाद एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है,जो अब धीरे धीरे पैर पसार रहा है। वायरस का नाम 'मारबर्ग' है, जिसका पहला केस पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया से सामने आया है। मारबर्ग वायरस ईबोला वायरस के परिवार का हिस्सा है और गंभीर हेमोरेजिक फीवर पैदा करता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, चकत्ते और भारी आंतरिक या बाहरी रक्तस्राव शामिल हैं। यह वायरस संक्रमित के शरीर के तरल पदार्थों या संक्रमित वस्तुओं जैसे बिस्तर और कपड़ों के संपर्क से फैलता है।

अभी तक मारबर्ग वायरस के लिए कोई अनुमोदित टीका या विशेष इलाज नहीं है। मरीजों का उपचार केवल लक्षणों के प्रबंधन, तरल पदार्थ और आराम पर आधारित होता है। इथियोपिया की स्वास्थ्य टीम ने संक्रमित लोगों को अलग रखा है और इलाज कर रही है। साथ ही, संभावित संपर्कों की जांच और पूरे समुदाय में स्क्रीनिंग की जा रही है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इथियोपिया में पहली बार मारबर्ग वायरस रोग के केस की पुष्टि की है। यह पुष्टि तब हुई जब स्वास्थ्यकर्मियों ने कुछ मरीजों में वायरल हेमोरेजिक बुखार से जुड़े लक्षण देखे। अफ्रीका सीडीसी के निदेशक डॉ जॉन नकेंगासॉन्ग ने चिंता जाहिर करते हुए दक्षिण सूडान सीमा के पास है और वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था कमजोर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमो क्षेत्र में 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं, यह इलाका दक्षिण सूडान की सीमा के नजदीक है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ने कहा इथियोपिया की स्वास्थ्य एजेंसियों ने तेज और पारदर्शी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा गंभीरता से इस संकट को शुरुआती चरण में ही काबू करने की कोशिश की जा रही है, इस पर तेजी से काम जारी है। मामले सामने आने के बाद WHO की टीम इथियोपियाई स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर संक्रमितों का इलाज कर रही है, संभावित संपर्कों का पता लगाने में जुटे हुए है। वायरस को अन्य क्षेत्रों में फैलने को रोकने की कोशिश जारी है।

Created On :   15 Nov 2025 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story