Trump-Crown Prince Meeting: ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद की होगी मुलाकात! इस बड़े मुद्दे पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के बीच मुलाकात होने वाली है। यह मीटिंग व्हाइट हाउस में अगले सप्ताह बताई जा रही है। इस बैठक से बड़ी खबर सामने आ रही है कि ट्रंप ने पिछले महीने प्रिंस मोहम्मद से इजरायल के साथ अपने संबंधों को सामान्य बनाने का निवेदन किया था। इन दोनों नेताओं के मध्य 9 अक्टूबर को फोन पर बातचीत हुई थी, यह चर्चा गाजा युद्धविराम समझौते के बाद हुई हैं।
अमेरिका की न्यूज वेबसाइट Axios ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से गुरुवार को लिखा था कि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत 13 अक्टूबर को शर्म अल शेख शांति के बाद की है। जहां पर ट्रंप और मध्यस्थ देशों तुर्की, कतर और मिस्त्र के नेताओं ने सीजफायर वाले प्लान पर साइन किए थे।
यह भी पढ़े -ट्रंप के एमआरआई टेस्ट पर फिर से चर्चा तेज, अमेरिकी राष्ट्रपति ने हेल्थ को लेकर दिया ये बयान
गाजा शांति समझौता रहा सफल- ट्रंप
इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वो गाजा में शांति स्थापित करने में सफल हुए। और उन्होंने उम्मीद जताते हुए बताया कि सऊदी अरब इजरायल के साथ पूरी तरीके से राजनयिक संबंधों की दिशा में आगे काम करेंगा। अमेरिका के अधिकारी ने बताया कि सऊदी अरब के वास्तविक प्रशासक क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा था कि वो इस मामले में व्हाइट हाउस के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।
7 अक्टूबर 2023 को गाजा युद्ध से पहले यह खबर मिली थी कि सऊदी अरब जल्द ही इजरायल के साथ अपने संबंधों को सामान्य बना लेगा। लेकिन गाजा युद्ध के बाद स्थिति पूरी तरह से बदल गई और एमबीएस पर इजरायल से दूरी बनाने का घरेलू दबाव बढ़ता गया।
यह भी पढ़े -एपस्टीन फाइल में ट्रंप ने पलटी बाजी! डेमोक्रेट नेताओं के कनेक्शन को लेकर दिया जांच का आदेश
फिलिस्तीनी राष्ट्र के लिए इजरायल कट्टर विरोधी
एमबीएस पहले की स्पष्ट कर चुके है कि जब तक फिलिस्तीनी राष्ट्र के लिए रास्ता साफ नहीं होता है, तब तक सऊदी इजरायल के संबंध स्थापित नहीं होंगे। लेकिन नेतन्याहू सरकार फिलिस्तीनी राष्ट्र के कट्टर विरोधी रहा है। वहीं, ट्रंप के गाजा शांति योजना में भी फिलिस्तीनी राष्ट्र को लेकर कोई साफ नहीं है। इस प्लान में इतना बताया गया है कि जब फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) में सुधार होने वाले हैं। साथ ही बताया है कि एक निरस्त्र गाजा पट्टी में पुननिर्माण आगे बढ़ेगा।
अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमारा संदेश सऊदियों के लिए है- हमने वो सब कर दिया जो आपने मांगा था। अब राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि आप इजरायल के साथ सामान्यीकरण करें। तो अब आप इस दिशा में कैसे आगे बढ़ेंगे?"
Created On :   15 Nov 2025 8:36 PM IST













