Explosion in Pakistan court: इसी हफ्ते पाकिस्तान में हुए दो जोरदार धमाके, नकवी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इसी सप्ताह दो बम धमाके हुए हैं। इनको लेकर पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने गुरुवार को एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने संसद के लाइव प्रसारण वाले सत्र के दौरान कहा कि देश में हुए दो आत्मघाती बम धमाके हुए थे, इनको अंजाम अफगानिस्तान के नागरिकों ने दिया है। इन विस्फोट में एक राजधानी इस्लामाबाद का भी शामिल है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि दो हमलावर अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसे थे। हालांकि, इनके इस बायन पर काबुल की तालिबान सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं।
यह भी पढ़े -पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीशों ने दिया इस्तीफा, बोले- 27वां संशोधन हमारे संविधान पर बड़ा हमला
इस वजह से कोर्ट के बाहर हुआ था धमाका
पाकिस्तानी मंत्री मंगलवार को हुए राजधानी इस्लामाबाद की निचली अदालत के बाहर हुए विस्फोट के बाद ये बयान दिया है। जहां पर एक हमलावर ने पुलिस गश्त वाले वाहन के पास खुद को उड़ा लिया था। इस विस्फोट में 12 लोगों की जान चली गई और 27 बुरी तरह घायल हो गए थे। नकवी ने कहा कि यह धमाका जी-11 क्षेत्र की अदालत के बाहर दोपहर 12.39 बजे हुआ था। यह धमाका कोर्ट परिसर के बाहर इसलिए हुआ क्योंकि वह अंदर घुसने में नाकाम हुआ था।
सैन्य स्कूल पर किया हमला
बता दें कि इस घटना के पहले सोमवार को दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक अन्य हमलावर ने सेना के द्वारा चलाई जा रही स्कूल के मुख्य गेट पर विस्फोटकों से भरे वाहन से टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद आतंकवादी स्कूल में घुस गए थे। इसके बाद 24 घंटे के भीतर सभी आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मार गिराया।
Created On :   13 Nov 2025 10:30 PM IST













