Explosion in Pakistan court: इसी हफ्ते पाकिस्तान में हुए दो जोरदार धमाके, नकवी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इसी हफ्ते पाकिस्तान में हुए दो जोरदार धमाके, नकवी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
राजधानी इस्लामाबाद की निचली अदालत के बाहर हुए विस्फोट के बाद ये बयान दिया है। जहां पर एक हमलावर ने पुलिस गश्त वाले वाहन के पास खुद को उड़ा लिया था।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इसी सप्ताह दो बम धमाके हुए हैं। इनको लेकर पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने गुरुवार को एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने संसद के लाइव प्रसारण वाले सत्र के दौरान कहा कि देश में हुए दो आत्मघाती बम धमाके हुए थे, इनको अंजाम अफगानिस्तान के नागरिकों ने दिया है। इन विस्फोट में एक राजधानी इस्लामाबाद का भी शामिल है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि दो हमलावर अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसे थे। हालांकि, इनके इस बायन पर काबुल की तालिबान सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं।

इस वजह से कोर्ट के बाहर हुआ था धमाका

पाकिस्तानी मंत्री मंगलवार को हुए राजधानी इस्लामाबाद की निचली अदालत के बाहर हुए विस्फोट के बाद ये बयान दिया है। जहां पर एक हमलावर ने पुलिस गश्त वाले वाहन के पास खुद को उड़ा लिया था। इस विस्फोट में 12 लोगों की जान चली गई और 27 बुरी तरह घायल हो गए थे। नकवी ने कहा कि यह धमाका जी-11 क्षेत्र की अदालत के बाहर दोपहर 12.39 बजे हुआ था। यह धमाका कोर्ट परिसर के बाहर इसलिए हुआ क्योंकि वह अंदर घुसने में नाकाम हुआ था।

सैन्य स्कूल पर किया हमला

बता दें कि इस घटना के पहले सोमवार को दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक अन्य हमलावर ने सेना के द्वारा चलाई जा रही स्कूल के मुख्य गेट पर विस्फोटकों से भरे वाहन से टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद आतंकवादी स्कूल में घुस गए थे। इसके बाद 24 घंटे के भीतर सभी आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मार गिराया।

Created On :   13 Nov 2025 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story