Formation of NSC: पाकिस्तान में नया विधेयक पास, आसिम मुनीर की कई गुना बढ़ेंगे ताकत

पाकिस्तान में नया विधेयक पास, आसिम मुनीर की कई गुना बढ़ेंगे ताकत
नेशनल असेंबली से एक विवादित बिल को मंजूरी मिल गई हैं। यह 27वें संवैधानिक संशोधन के तहत किया गया। हंगामेदार सत्र के बीच सदन में इस बिल को दो-तिहाई वोटों से पारित किया गया था।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की ताकत जल्द कई गुना बढ़ने जा रही है। वहां की नेशनल असेंबली से एक विवादित बिल को मंजूरी मिल गई हैं। यह 27वें संवैधानिक संशोधन के तहत किया गया। हंगामेदार सत्र के बीच सदन में इस बिल को दो-तिहाई वोटों से पारित किया गया था। इस संविधान संशोधन के तहत 'चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस' के नाम से एक नया पद बनाया जाएगा। इस पद की कमान आसिर मुनीर के हाथों में होगी।

मुनीर पीएम से करेंगे विचार विमर्श

इस पद पर काबिज होने के लिए मुनीर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से विचार विमर्श करेंगे, इसके बाद नेशनल स्ट्रैटजिक कमाड के प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी। और इसका प्रमुख पाकिस्तान आर्मी से होने वाला है। साथ ही एक संवैधानिक न्यायालय की स्थापना की जाएगी।

इस बिल को लेकर पाकिस्तान में पिछले कई हफ्तों से विवाद चल रहा था। इस बिल को मंगलवार को कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने असेंबली में पेश किया था। इस दौरान असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने कहा कि इस बिल के पक्ष में 234 वोट पड़े हैं और विरोध में चार वोट किए गए। इससे पहले इस बिल को सीनेट से मंजूरी मिल चुकी थी।

सदन में बिल की कॉपियां फाड़ी

नेशनल असेंबली से बुधवार को विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच संविधान के 27वें संशोधन विधेयक के सभी 59 क्लॉज को भी मंजूरी मिल गई हैं। इस बीच, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्यों ने इस बिल की कॉपियां फड़कर संसद में मौजूद पीएम की कुर्सी की तरफ फेंक दी।

NSC के पद पर कैसी होगी नियुक्ति?

इस संशोधन के तहत पाकिस्तान में नेशनल स्ट्रैटजिक कमांड (NSC) का गठन किया जाएगा, जिसका काम पाकिस्तान के परमाणु हथियारों और मिसाइल सिस्टम की निगरानी एवं नियंत्रण करने का रहेगा। अभी तक इसकी जिम्मेदारी नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) के पास थी। इस कमांड की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते थे, लेकिन अब से NSC के पास जिम्मेदारियां सिफ्ट हो जाएगी। इस पद की नियुक्ति प्रधानमंत्री की मंजूरी से होगी, लेकिन यह नियुक्ति सेना प्रमुख (CDF) के आधार पर होगी।

Created On :   13 Nov 2025 5:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story