Delhi Car Blast: आतंक के खिलाफ भारत को मिलेगा इजरायल का साथ? दिल्ली कार ब्लास्ट पर नेतन्याहू ने कहा- आतंकी मंसूबों पर फिरेगा पानी

डिजिटल डेस्क, जेरूसलम। दिल्ली कार ब्लास्ट की आवाज विदेश तक गूंज रही है। इस मसले पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही कहा कि इजरायल आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। दोनों देश की ताकत मिलकर दुश्मनो के मंसूबों पर पानी फेर देगी।
भारत की जनता बहादुर
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना घनिष्ठ दोस्त बताते हुए कहा कि भारत की जनता बहुत बहादुर है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं और मेरी पत्नी सारा समेत इजराय के सभी नागरिक इस धमाके में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इस कठिन परिस्थिति में इजरायल भारत के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
नेतन्याहू ने भारत और इजरायल को प्राचीन सभ्यताएं बताया है। और कहा कि दोनों देशों की प्राचीर सभ्यताएं शाश्वत सच पर टिकी हुई हैं। आतंकवादी हमारे शहरों पर हमले कर सकता है, लेकिन वो कभी भी हमारी आत्माओं को हिला नहीं सकता है। हमारे देश का उजाला हर हाल में दुश्मनों के अंधकार को समाप्त कर देगा। उनके इस मैसेज से दोनों देशों को ऊर्जा प्रदान करता है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कड़ी कार्रवाई को दर्शाता है।
यह भी पढ़े -दिल्ली ब्लास्ट घटनास्थल के आसपास सबूत एकत्र कर रही फॉरेंसिक टीम, कुछ मार्केट आज भी रहे बंद
इजरायली पीएम का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब दोनों देश आतंकवाद के खतरे से झूझ रहे हैं। उनके इस मैसेज से दोनों देशों के बीच रणनीतिक और भावनात्मक रुप से संबंध और मजबूत हो जाते हैं। दोनों देश लंबे वक्त से सीमाओं पर आतंवादक और सुरक्षा चुनौतियों से लड़ रहे हैं।
क्या है दिल्ली कार ब्लास्ट विस्फोट
भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसी हफ्ते सोमवार की शाम करीब 6.52 एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई और 24 अन्य घायल हो गए थे। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 पर हुआ था। फिलहाल इस मामले की तहकीकात जांच एजेंसी एनआईए कर रही है।
Created On :   12 Nov 2025 7:02 PM IST












