G7 Meeting in Canada: विदेश मंत्रियों की बैठक में रुबियों ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात, अमेरिका ने दिल्ली धमाके को लेकर दी ये प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रियों की बैठक में रुबियों ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात, अमेरिका ने दिल्ली धमाके को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
ओंटारियों में आयोजित G7 विदेश मंत्रियों की मीटिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी मुलाकाता अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से हुई। दोनों नेताओं की दिल्ली आतंकी धमाके पर चर्चा हुई।

डिजिटल डेस्क, ओटावा। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कनाडा के दौरे पर हैं, जहां पर उन्होंने ओंटारियों में आयोजित G7 विदेश मंत्रियों की मीटिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी मुलाकाता अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से हुई। दोनों नेताओं की दिल्ली आतंकी धमाके पर चर्चा हुई और अमेरिकी विदेश मंत्री ने विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द होने की कामना की। उनके इस शोक संदेन की भारतीय विदेश मंत्री ने सराहना की। ये जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

भारतीय विदेश मंत्री ने कही ये बात

एस. जयशंकर ने बुधवार रात को पोस्ट साझा करते हुए कहा कि आज सुबह जी-7 विदेश मंत्रियों की मीटिंग (FMM) में शामिल हुआ। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिका के विदेश मंत्री से हुई। उनके मिलकर अच्छा लगा। और उन्होंने दिल्ली में हुए धमाके में मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है, उसकी मैं प्रशंसा करता हूं। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अपने द्विपक्षीय संबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की। इस चर्चा में विशेष रुप से व्यापार और आपूर्ति श्रंखला वाले मुद्दे शामिल थे। इसके अलावा यूक्रेन संघर्ष समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

दिल्ली आतंकी धमाका

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले के पास एक जोरदार विस्फोट हुआ। इसमें 12 लोगों की जान चली गई, जबिक अन्य 24 घायल हुए हैं। इस धमाके की जांच के बाद इसे बीते बुधवार को केंद्र सरकार ने इसे आतंकी धमाका करार दिया है। फिलहाल इस मामले की केंद्रीय जांच एजेंसिया पड़ताल कर रही है। ताकि मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंच सकें।

Created On :   13 Nov 2025 3:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story