CCTV Footage of Delhi Blast: दिल्ली आतंकी धमाके के सबसे पास का वीडियो जारी, महज 10 सेकंड में मची चीख पुकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास जहां पर आतंकी धमाका हुआ था, उस दौरान का एक नया CCTV फुटेज दिल्ली पुलिस ने जारी कर दिया है। जिस i20 कार में विस्फोट हुआ था, वह धमाके के समय घने ट्रैफिक के बीच में चल रही थी। और अचानक एक जोरदार विस्फोट हो जाता है। इसकी वजह से भारी आग की लपटें उठती हैं और अपने आपसपास की गाड़ियों के परखच्चे खड़ जाते हैं।
यह भी पढ़े -दिल्ली आतंकी धमाके से जुड़ी लाल कार मिली, डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड, कस्टडी में एक शख्स, मौके पर जांच एजेंसियां
कुछ ही सेकंड में हो जाता है धमाका
इस जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट के कुछ ही सेकंड बाद लोग घबराकर गाड़ियों से बाहर निकलकर भागने लगते हैं। इस वजह से वहां पर अफरातफरी मच जाती है। धमाके की वजह से कई गाड़ियों के एयरबैग खुल जाते हैं। वहीं, कुछ दोपहिया वाहन सवार अपना संतुलन खोकर गिर जाते हैं। इस विस्फोट के बाद आसमान में आग की लपटें और धुआं फैलता हुआ नजर आता है। चारो और चीख-पुकार मच जाती है।
धमाके का वीडियो
फुटेज की होगी फॉरेंसिक एन्हांसमेंट
सूत्रों ने बताया कि धमाके का अब तक का सबसे पास वाला एंगल सीसीटीवी फुटेज है, जो विस्फोट के वास्तविक इम्पैक्ट को दिखाता है। इस केस से जुड़ी जांच एंजेंसियां इस फुटेज की फॉरेंसिक एन्हांसमेंट करवाने में जुटी हुई हैं। ताकि धमाके की सटीक जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़े -दिल्ली बम धमाका भारत की आत्मा पर प्रहार, आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ एकजुट हों मुसलमान इमाम उमेर अहमद इलियासी
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जांच एजेंसियों के साथ हाई-लेवल बैठक की थी। इस दौरान उनको निर्देश जारी किए कि इस मामले की पूरी पेशेवर तरीके से और तेजी से जांच करे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने इस विस्फोट को जघन्य आतंकी हमला (heinous terror incident) बताया है। कैबिनेट ने आतंकवाद को लेकर कहा कि इसके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई की गई, वह जारी रहेगी। इस मीटिंग के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की गई।
Created On :   13 Nov 2025 1:29 AM IST












