Pakistan Blast News: 'ऐसे माहौल में अफगानिस्तान की सरकार के साथ...' पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कोर्ट के बाहर हुए धमाके को लेकर तालिबान सरकार पर साधा निशाना

ऐसे माहौल में अफगानिस्तान की सरकार के साथ... पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कोर्ट के बाहर हुए धमाके को लेकर तालिबान सरकार पर साधा निशाना
देश इस वक्त युद्ध की स्थिति में हैं। इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के साथ हुए शांति सझौमतों के लेकर भी तालिबान सरकार पर निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए हैं। इस धमाके को पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 'वेक अप कॉल' बताया है। उनका आगे कहना है कि देश इस वक्त युद्ध की स्थिति में हैं। इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के साथ हुए शांति सझौमतों के लेकर भी तालिबान सरकार पर निशाना साधा है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, "जो कोई भी यह सोचता है कि पाकिस्तानी सेना अफगान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र और बलूचिस्तान के सुदूर इलाकों में यह युद्ध लड़ रही है, उसे इस्लामाबाद की जिला कोर्ट पर हुए आज के आत्मघाती हमले को एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए। यह पूरे पाकिस्तान के लिए एक युद्ध है, जिसमें पाकिस्तानी सेना बलिदान दे रही है और लोगों को सुरक्षित महसूस करा रही है।"

उन्होंने आगे बताया, "ऐसे माहौल में अफगानिस्तान की सरकार के साथ सफल बातचीत की कोई बड़ी उम्मीद रखना बेमानी होगा। काबुल की सरकार पाकिस्तान में आतंकवाद को रोक सकते हैं, लेकिन इस युद्ध को इस्लामाबाद तक लाना काबुल से एक संदेश है, जिसका जवाब देने के लिए पाकिस्तान पूरी ताकत से मौजूद है।"

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा कि पाकिस्तानी मंत्री मोहसीन नकवी ने इस विस्फोट को फिदायीन हमला बताया है। उनका आगे कहना है, "हमलावर करीब 12 मिनट तक अदालत के बाहर खड़ा रहा। पहले उसने कोर्ट के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन जब वह अंदर नहीं जा सका तो उसने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया। हम इस घटना की अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं। यह कोई साधारण बम विस्फोट नहीं है।"

नकवी ने यह भी कहा, "आने वाले दिनों में चीजों स्पष्ट हो जाएंगी और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। रेंजर्स और पुलिस यह सुनिश्चित करेंगे कि राजधानी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की सुरक्षा से समझौता न किया जाए।"

Created On :   12 Nov 2025 1:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story