Afghanistan Pakistan Tension: पाकिस्तान अफगानिस्तान पर लगातार आतंकी घटनाओं के लगा रहा आरोप, तालिबान सरकार के मंत्री ने इस्लामाबाद पर किया जोरदार हमला

पाकिस्तान अफगानिस्तान पर लगातार आतंकी घटनाओं के लगा रहा आरोप, तालिबान सरकार के मंत्री ने इस्लामाबाद पर किया जोरदार हमला
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया और कहा कि उसने व्यापार पर प्रतिबंध लगाए है।

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तुर्किए में हुई शांति वार्ता पूरी तरह विफल रही। इसके बाद अब तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया और कहा कि उसने व्यापार पर प्रतिबंध लगाए है। साथ ही कहा कि अफगान शरणार्थियों पर कहर बरपा रहा है। वह खुद को परमाणु ताकत कहता है, और लालू टमाटर पर अपनी ताकत आजमा रहा है।

यह भी पढ़े -पाकिस्तान ने किया नियमों का उल्लंघन, सीजफायर लागू होने के बावजूद अफगानिस्तान में दागे गोले, दिखाया असली रंग

अफगानी विदेश मंत्री का कहना है, "पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न देश है लेकिन वो अपनी पूरी ताकत प्याज, आलू, टमाटर और गरीब अफगान शरणार्थियों पर आजमा रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान जबदस्ती अफगान शरणार्थियों को वापस लौटा रहा है। इसके अलावा, उसके साथ व्यापार के संबंधों में भी गिरावट आई हैं। इस पर मुत्तकी ने नाराजगी जताई हैं।

आमिर खान मुत्तकी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐसा देश, जो खुद को परमाणु शक्ति कहता है, वह अपनी ताकत गरीब प्रवासियों और व्यापारियों पर दिखा रहा है। आखिर एक परमाणु शक्ति प्याज और टमाटर पर अपनी ताकत कैसे आजमा सकती है? यह तर्क किसी के हित में नहीं है।"

दोनों देशों के बीच, इस वजह से विफल हुई शांति वार्ता

अफगानी विदेश मंत्री ने रविवार को अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान के बीच हुई शांति वार्ता इसलिए विफल रही क्योंकि पाकिस्तान ऐसी मांग कर रहा था कि जिसे किसी हालात में नहीं माना जा सकता था। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर दबाव डाला था कि वो पाकिस्तान के अंदर शांति की गारंटी दे। इसके लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ कदम उठाए। उन्होंने आगे कहा, "वो चाहते थे कि हम पाकिस्तान में शांति सुनिश्चित करें, लेकिन उनकी अपनी ताकतें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं।"

    यह भी पढ़े -पाकिस्तान तालिबान के लिए अच्छी खबर, तनाव के बीच सीजफायर समझौता बढ़ा आगे, अब दोनों देशों के बीच यहां होगी बातचीत

    इसके अलावा, पाकिस्तान ने यह भी मांग रखी थी कि टीटीपी को अफगानिस्तान में स्थानांतरित कर ले। उन्होंने कहा कि यह एक असंभव शर्त थी और इन्हीं कारणों से दोनों देशों के बीच शांति वार्ता विफल रही।

    अफगानी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज किया, जिसमें पाकिस्तान ने कहा था कि तालिबान ने अचानक वार्ता से किनारा कर लिया है। उन्होंने आगे कहा, "वार्ता पाकिस्तान की असंभव शर्तों के कारण रुकी थी।"

    पाकिस्तान अफगानिस्तान पर लगा रहा ये आरोप

    पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर आरोप लगा रहा है कि वो टीटीपी के आतंकियों शरण देने का काम कर रहा है। और यही आतंकवादी पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अफगान मंत्री ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी घरेलू समस्याओं से झूझ रहा है, क्योंकि वह उसकी खुद की बनाई हुई हैं। उन्होंने आगे कहा, "टीटीपी पिछले 25 सालों से पाकिस्तान में सक्रिय है। उनका अस्तित्व हमारे शासन से पहले का है। पाकिस्तान अपनी सीमाओं की रक्षा करने में असफल रहा है और अब दोष दूसरों पर मढ़ रहा है।"

      यह भी पढ़े -पाकिस्तान की तरफ से हो रही एयर स्ट्राइक को लेकर तालिबान की चेतावनी, कहा अगली गलती बर्दाश्त नहीं होगी

      Created On :   10 Nov 2025 6:27 PM IST

      Tags

      और पढ़ेंकम पढ़ें
      Next Story