Ukraine Russia Attacks: रूस पर यूक्रेन ने रातभर गिराए ड्रोन, इन हमलों में बिजली और हीटिंग सप्लाई को पहुंचा भारी नुकासान

रूस पर यूक्रेन ने रातभर गिराए ड्रोन, इन हमलों में बिजली और हीटिंग सप्लाई को पहुंचा भारी नुकासान
यूक्रेनी हमले को लेकर कहा कि वोरोनिज शहर पर रविवार को यूक्रेनी हमला हुआ, जो वोरोनिज इलाके का प्रशासनिक केंद्र है। हालांकि, इन हमले में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।

डिजिटल डेस्क, मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन से हमला किया। यह हमले रातभर चले, जिस वजह से दक्षिण-पश्चिमी रूस के वोरोनिज शहर में बिजली और हीटिंग सप्लाई बाधित हुई थी। वहीं, जिन ड्रोन से यूक्रेन ने हमले किए थे, उनमे से कुछ को मारे गिराए या इंटरसेफ्ट किया गए। हालांकि, यूक्रेन के हमलों की वजह से अस्थायी बिजली ठप को फिर से सुचारू रुप से शुरू किया गया। ये जानकारी क्षेत्रीय गवर्नर ने दी है।

गवर्नर ने हमले को लेकर दी ये जानकारी

गवर्नर अलेक्जेंडर गूसेव ने चैटिंग साइट टेलीग्राम पर जानकारी साझा की और यूक्रेनी हमले को लेकर कहा कि वोरोनिज शहर पर रविवार को यूक्रेनी हमला हुआ, जो वोरोनिज इलाके का प्रशासनिक केंद्र है। हालांकि, इन हमले में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने आगे कहा कि कई ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक वॉफेयर सिस्टम की सहायता से निष्क्रिय कर दिया गया था, लेकिन इसमें एक यूटिलिटी फैसिलिटी में आग लग गई थी, जिसे तत्काल बुझा दिया गया था।

इतने ड्रोन मार गिराए

सुरक्षा लिहाज से कुछ घरों में सेंट्रल हीटिंग का तापमान अस्थायी रुप से बदला गया और शहर के कुछ इलाकों में बिजली कटौती हुई। हालांकि, कुछ देर बाद इस आपूर्ति को सामान्य कर दिया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने रोजाना अपडेट में कहा कि वोरोनिज इलाके के ऊपर किसी भी ड्रोन से हमला नहीं किया गया है। जहां तक उन्हें नष्ट किए गए, न कि यूक्रेन ने कितने भेजे।

मंत्रालय ने आगे बताया कि रातभर में कुल 44 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए या फिर उन्हें इंटरसेप्ट किए गए, इनमें से 43 ब्रायंस्क सीमा इलाके में और एक रोस्तोव इलाके में गिराया गया। इस मामले में यूक्रेन की तरह से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई हैं।

घर में घुसकर किया हमला

हालिया हफ्तों में यूक्रेन ने रूस के भीतर घुसकर लंबी दूरी वाले ड्रोन और मिसाइल से हमले तेज कर दिए हैं, इस दौरान निशाना तेल रिफायनरी, डिपो और लॉजिस्टिक को बयाना गया था। यूक्रेन ने अपने बयान में कहा था कि ये सभी केंद्र क्रेमलिन की युद्ध मशीन को सप्लाई करते हैं। वहीं, मास्को ने इन हमलों को आतंकी गतिविधि बताया है। इसके अलावा यूक्रेन ने कहा कि ये आत्मरक्षा के वैध कदम हैं। क्योंकि रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन के खिलाफ जंग की शुरुआत की थी।

Created On :   9 Nov 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story