Trump Zelensky Talk: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच फोन पर हुई बातचीत, रूसी हमलों को लेकर हुई चर्चा

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच फोन पर हुई बातचीत, रूसी हमलों को लेकर हुई चर्चा
जेलेंस्की ने ट्रंप से रूस और यूक्रेन युद्ध पर मध्यस्थता करने की पेशकश की है।

डिजिटल डेस्क, कीव। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत हुई है। इस दौरान जेलेंस्की ने ट्रंप से रूस और यूक्रेन युद्ध पर मध्यस्थता करने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि इजरायल हमास की तरह इस जंग को भी रुकवाएं।

दोनों नेताओं की शनिवार को फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत ही सकारात्मक और उपयोगी बातचीत हुई। मैंने उन्हें मध्य पूर्व में युद्धविराम कराने की सफलता पर बधाई दी। अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो निश्चित रूप से अन्य युद्ध भी रोके जा सकते हैं, जिसमें रूस का युद्ध भी शामिल है।"

इस दौरान जेलेंस्की ने ट्रंप को हालिया रूसी हमले की भी जानकारी दी है। और कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन के लिए आभारी हूं। हमने अपनी वायु सुरक्षा को और मजबूत करने के अवसरों और ठोस समझौतों पर चर्चा की। हमारे पास हमें सशक्त बनाने के लिए अच्छे विकल्प और ठोस विचार मौजूद हैं।"

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जंग जारी है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस जंग के सिलसिले में ट्रंप से मुलाकात भी की थीं। उनके बाद जेलेंस्की भी ट्रंप से मिलने गए थे। वहीं, ट्रंप ने इस युद्ध के लिए भारत पर भारी टैरिफ भी लगाया है। उनका मानना है कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है तो इससे पुतिन को आर्थिक रूप से सहायता मिल रही है। हालांकि, शनिवार को फोन पर दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के नेतृत्व की सरहान कि और उन्हें 'अच्छा और बहादुर इंसान' नेता बताया है।

बता दें कि इसी साल सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के कार्यक्रम में ट्रंप और जेलेंस्की की सीधी मुलाकात हुई थीं। इस दौरान रूस पर दबाव बनाने और दोनों देशों के बीच सीजफायर के मुद्दे पर चर्चा हुई थी। वहीं, जेलेंस्की ने ट्रंप से रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। साथ ही युक्रेन की रक्षा क्षमता को बढ़ाने की गुहार भी लगाई थी।

Created On :   11 Oct 2025 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story