पीएम मोदी-गोर मीटिंग: दिल्ली स्थित अमेरिका के दूतावास में नव नियुक्त राजूदत ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ट्रंप के साथ दोस्ती को लेकर कह दी ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अमेरिका के दूतावास में नव नियुक्त राजूदत सर्जियो गोर भारत की छह दिवसीय यात्रा पर है। इस दौरान उन्होंने आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उस समय गोर ने पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के साथ वाली एक तस्वीर भेंट की। और कहा कि ट्रंप उन्हें (मोदी) 'एक महान और खास दोस्त' मानते हैं। बता दें कि गोर ट्रंप के खास करीबी है।
पीएम मोदी ने कही ये बात
गोर मुलाकात से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडिया साझा किया। जिसमें उन्होंने कहा, "भारत में अमेरिका के भावी राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। मुझे भरोसा है कि गोर का कार्यकाल भारत और अमेरिका के व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।"
गोर ने मुलाकात के बाद कही ये बात
वहीं, गोर ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बता करते हुए कहा, "पीएम मोदी से मेरी मुलाकात अद्भुत रही। हमने रक्षा, व्यापार और तकनीक समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा, हमने महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व पर भी गंभीर चर्चा की।"
उन्होने आगे बताया, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान और करीबी दोस्त मानते हैं। मेरे नई दिल्ली के लिए रवाना होने से ठीक पहले दोनों नेताओं ने एक अनोखा फोन कॉल किया और यह कुछ ऐसे है जो आने वाले कई हफ्तों और महीनों तक जारी रहेगा।"
Created On :   11 Oct 2025 10:30 PM IST