Taliban Pakistan clash: पाकिस्तान की सीमा में हमला, तालिबान ने पांच सैनिको और कई चौकियों को कब्जे में लेने का किया दावा

पाकिस्तान की सीमा में हमला, तालिबान ने पांच सैनिको और कई चौकियों को कब्जे में लेने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, कबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दोबारा से तवान बढ़ गया है। तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने हवाई हमला किया था। इसके जवाब में वहां सेना ड्यूरंड लाइन यानी पाकिस्तान और अफगान की बर्डर पर हमला कर दिया, जिसमें पाकिस्तान के पांच सैनिक मारे गए। साथ चौकियों को अपने कब्जे में करने का दावा किया है। तालिबान की सेना ने यह कार्रवाई अफगान में की गई बमबारी के जवाब में की गई है।

तालिबान ने अपने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी बलो के जरिए किए गए हवाई हमालों के जवाब में अफगान की सेना अगल-अगल क्षेत्रों में पाकिस्तानी चौकियों पर भारी झड़पें की। लेकिन, अभी तक पाकिस्तानी सरकार ने इस हमले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पाकिस्तान ने किया हमला

अफगान के रक्षा मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने उसके क्षेत्र में हवाई सीमा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। मंत्रालयन ने आगे कहा कि पाकिस्तानी विमानों ने ड्यूरंड लाइन के पास पकतीका प्रांत के मरघी इलाके में बने नागरिक बाजार पर हमला किया था। इससे उसकी संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन हुआ है। और इसकी कड़ी निंदा भी की थी।

भारत-अफगान के बीच कूटनीतिक गहराया

बता दें कि यह झड़प ऐसे वक्त पर हुई है, जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर आए थे। इस वजह से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव और गहरा हो गया है। इससे पहले गुरुवार देर रात को काबुल में एक हमला हुआ था। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी। वहीं, शुक्रवार को भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पर आतंकवाद को साझा खतरा बताया था।

Created On :   12 Oct 2025 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story