Israel Hamas Ceasefire: अमेरिका ने जारी किया नया फरमान, गाजा की सुरक्षा में ट्रंप ने तैनात किए जवान!

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। इजरायल की कैबिनेट से हमास के कब्जे में बंधकों की रिहाई पर बनी रूपरेखा को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। उसने गाजा में युद्धविराम की निगरानी के लिए लगभग 200 सैनिकों को वहां तैनात कर दिया है। इससे पहले ही इजराइल ने बीती गुरुवार की रात को गाजा सिटी में एक बड़ा हवाई हमला किया है। यह हमला उस वक्त किया गया, जब अमेरिका की कैबिनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'गाजा शांति योजना' पर बैठक की जा रही थी। यह मीटिंग मतदान के लिए रखी गई थी। जिसका प्रमुख उद्धेश्य गाजा युद्ध पर परमानेंट सीजफायर रूपरेखा तय की जा रही थी।
गाजा सिटी में हमला
सीएनएन न्यूज को हमास के नियंत्रण वाली सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि एक हमले में गाजा सिटी के सबरा क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई है, जिसमें करीब 40 लोग मलबे में दब गए है। इजराइल की सेना (IDF) ने इस हमले की पुष्टि कि और बताया कि यह हमला हमास के आतंकियों पर किया गया था। गाजा की सुरक्षा एजेंसी ने इस हमले को लेकर बताया कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दर्जनों नागरिक अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। वहीं, अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सलमिया ने जानकारी दी है कि बुधवार की शाम से अभी तक 30 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
आईडीएफ ने कहा, "हमने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया जो इजरायली सैनिकों के करीब थे और उनके लिए तत्काल खतरा बने हुए थे।" एएफपी के मुताबिक, करीब 200 अमेरिकी सैनिक गाजा में सुरक्षा कर रहे हैं। इनका मुख्य काम युद्धविराम समझौते की निगरानी करना और बंधकों की रिहाई में मदद करना है।
इजराइली सरकार से मंजूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले के कुछ ही घंटे पहले बताया था कि इजराइल और हमास ने पहले चरण की लिए सहमति दे दी है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि जैसे ही इजराइली सरकार इसे मंजूरी देती है, वैसे वहां पर युद्ध खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 1-2 दिनों के भीतर सभी बंधकों की रिहाई होने की उम्मीद है। ट्रंप ने इस फैसले को ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम बताया है। जो उनके 20 सूत्रीय पीस प्लान का पहला कदम बताया है।
Created On :   10 Oct 2025 12:13 PM IST