Imran Khan: 'मेरे पिता सुरक्षित हैं, घायल हैं या जीवित...' इमरान खान के बेटे ने सरकार पर लगाए ये आरोप

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर मामला दिनों-दिन गरमाता जा रहा है। इस बीच उनके बेटे कासिम खान ने बड़ा दावा किया है कि पिछले तीन हफ्तों से उनके पिता के जीवित होने के कोई परिणाम नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट ने पिता से मिलने का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद भी उनके परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े -'कुछ ऐसा हुआ जिसे छिपाने की कोशिश हो रही,' इमरान के बेटे कासिम ने पिता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई
इमारन के बेटे ने सरकार पर साधा निशाना
कासिम खान ने शहबाज-मनीर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता के संबंध में कुछ ऐसा छिपाने की कोशिश की जा रही है, जिसे सही नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि पिता के डॉक्टर को भी एक साल से उनकी जांच की अनुमति नहीं दी है। हालांकि, इस जेल अधिकारी ने दावा करते हुए बताया कि इमारना खान पूरी तरह ठीक है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि उनके परिवार से अभी तक नहीं मिलने दिया गया है और न ही सीधा संपर्क हुआ है।
पिता इस सेल में है रखा
इमरान खान के बेटे ने कहा, "मेरे पिता सुरक्षित हैं, घायल हैं या जीवित हैं कि नहीं इस बारे में हमें कुछ भी नहीं पता है। ये हमारे लिए साइकोलॉजिकल टॉर्चर है।" उन्होंने आगे कहा कि पिता को डेथ सेल में रखा गया है। उके परिवार से संवाद नहीं होने की वजह से इसकी आशंका गहरी हो गई है।
बता दें कि इमारन खान का परिवार दो बेटे और पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ लंदन में रहती है। बेटे कासिम ने कहा कि उनकी पाप से अखिरी बार मुलाकात नवंबर 2022 में हुई थी। उन्होंने आगे बताया, "यह सिर्फ एक राजनीतिक विवाद नहीं है। यह एक मानवाधिकार आपातकाल है। दबाव हर तरफ से आना चाहिए। हमें उनसे ताकत मिलती है, लेकिन हमें यह भी जानना होगा कि वह सुरक्षित हैं।"
Created On :   2 Dec 2025 12:03 AM IST












