Bangladesh former PM: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की तबीयत हुई खराब, PM मोदी ने जताई चिंता, हर संभव मदद की कही बात

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की तबीयत हुई खराब, PM मोदी ने जताई चिंता, हर संभव मदद की कही बात
पीएम मोदी ने उनकी हर संभव मदद करने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से खालिदा जिया की हालत गंभीर है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया की तबीयत खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। इस दौरान पीएम मोदी ने उनकी हर संभव मदद करने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से खालिदा जिया की हालत गंभीर है। उनके परिजन और बांग्लादेश नेशनसिस्ट पार्टी बीएनपी उन्हें उपचार के लिए विदेश ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी न सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया, "बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर बहुत चिंतित हूं, जिन्होंने कई वर्षों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में योगदान दिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा, भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है, चाहे हम किसी भी तरह से कर सकें।"

बांग्लादेशी पूर्व पीएम को 23 नवंबर को एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट किया गया था। उन्हें सीने में संक्रमण होना बताया जा रहा है, इस वजह से उनके ह्रदय और फेफड़े दोनों प्रभावित हो गए हैं। जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पार्टी महासचिव ने उनकी हालत को लेकर कही ये बात

बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बताया कि पूर्व पीएम को मेडिकल बोर्ड की निगरानी में एवरकेयर अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट में रखा गया है। वह ह्रदय संबंधी जटिलताओं, लिवर सिरोसिस और किडनी की गंभीर बिमारी से जुझ रही है। उन्हें सीने में तेज दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्हें सीने में संक्रमण बताया है।

पार्टी प्रवक्ता ने दी ये अहम जानकारी

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि उनको विदेश में इलाज के लिए जरूरत पड़ सकती है, लेकिन फिलहाल उनकी शारीरिक स्थिति इसकी इजाजत नहीं देती है। उनकी हालत में स्थिरता आने के बाद ही इस पर विचार किया जा सकता है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि बांग्लादेश के प्रमुख इलाज के अलावा, अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स और ब्रिटेन के लंदन क्लिनिक के विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

हॉस्पिटल प्रशासन ने दी ये जानकारी

अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को बताया कि उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके पहले दिन बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया था कि खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर गहरी चिंता व्यक्त की है। साथ ही देशवासियों से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने को कहा है।

Created On :   1 Dec 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story