G-20 Summit: 'सबसे बुरा यह है कि जल्दी ही बंद होने वाला...' ट्रंप ने साउथ अफ्रीका को दी चेतावनी, सब्सिडी पर लगाए प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। साउथ अफ्रीका ने G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका ने हिस्सा नहीं लिया है। इसको लेकर अमेरिकी प्रशासन ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि साउथ अफ्रीका सरकार ने ईसाईयों की हो रही हत्याओं पर चुप है। दोषियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि अगले साल फ्लोरिडा में इसका आयोजन होगा, इसके लिए साउथ अफ्रीका को न्योता नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही उसे दी जाने वाली सब्सिडी पर भी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े -अगले जी-20 समिट में दक्षिण अफ्रीका को निमंत्रण नहीं देंगे ट्रंप, सब्सिडी बंद करने का भी ऐलान
ट्रंप ने कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका में हुई जी20 शिखर सम्मेलन में इसलिए हिस्सा नहीं लिया क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी सरकार अफ्रीकानर्स और डच, फ्रेंच और जर्मन मूल के अन्य लोगों के साथ हो रहे भीषण मानवाधिकार उल्लंघनों को न तो स्वीकार कर रही है और न ही उनसे निपट रही है। स्पष्ट शब्दों में कहें तो वहां श्वेत लोगों की हत्याएं की जा रही है और उनकी जमीनें और खेतों को भी उनसे छीना जा रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "सबसे बुरा यह है कि जल्दी ही बंद होने वाला न्यूयॉर्क टाइम्स और तथाकथित फेक न्यूज मीडिया इस कथित नरसंहार के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल पा रहा। यही वजह है कि कट्टर वामपंथी मीडिया के झूठे और ढोंगी लोग बंद होते जा रहे हैं।"
यह भी पढ़े -ट्रंप..SIR और दिल्ली प्रदूषण, जानें मोदी सरकार को किन मुद्दों पर घेरने की तैयारी में विपक्ष?
G-20 समिट को लेकर कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप ने अगले साल आयोजित होने वाली G-20 समिट को लेकर कहा, "जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के दिन दक्षिण अफ्रीका ने समारोह में मौजूद हमारे अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि को G20 की अध्यक्षता सौंपने से इनकार कर दिया। इसलिए मेरे निर्देश पर अब दक्षिण अफ्रीका को 2026 के होने वाले G20 में आमंत्रण नहीं दिया जाएगा, जिसका आयोजन अगले साल अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी शहर में की जाएगी।" उन्होंने आगे यह भी कहा, "दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया को दिखा दिया है कि वे कहीं भी सदस्यता के योग्य देश नहीं हैं और हम उन्हें दिए जा रहे सभी भुगतानों और सब्सिडी को तत्काल प्रभाव से रोक रहे हैं।"
Created On :   29 Nov 2025 1:00 AM IST












