Hong Kong Building Fire Accident: हांगकांग ने 77 साल बाद देखा इतना भयानक अग्निकांड, अब तक 55 मौतें, 3 इमारतों में लगी आग पर अभी भी नहीं पाया जा सका काबू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग के 'ताई पो' जिले में बुधवार को एक बड़े रिहाएशी कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। 8 इमारतों के इस कॉम्पलेक्स में दो हजार अपार्टमेंट्स थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 में से 3 इमारतों में लगी आग पर गुरुवार सुबह तक काबू पा लिया गया था। वहीं, तीन इमारतों पर लगी आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है। अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
इस दर्दनाक हादसे में अब तक 55 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 76 लोग घायल हैं। जबकि 276 लोग लापता बताए जा रहे हैं। उधर पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर लापरवाही या गैर इरादतन हत्या का शक जताया गया है।
बताया जा रहा है कि तेज हवा और मलबे के चलते आग एक इमारत से दूसरी इमारत में तेजी से फैल गई। आग भड़कने की इमारत में रहने वाले कई लोगों को भनक तक नहीं लगी क्योंकि मरम्मत कार्य की वजह से खिड़कियां बंद थीं। आग पर काबू पाने पहुंची फायरब्रिगेड की टीम को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। एक फायर फाइटर्स की इस दौरान मौत भी हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग की वजह से इमारतों का तापमान इतना ज्यादा हो गया था कि फायर फाइटर्स को आग वाली जगहों तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आ रही थीं।
यह भी पढ़े -हांगकांग के एक बड़े आवासीय परिसर में लगी भीषण आग, कई बिल्डिंग जलकर हुई खाक, 36 लोगों की मौत, करीब 300 लापता
बता दें कि इससे पहले साल 1948 यानी 77 साल पहले भी हांगकांग में भीषण आग लगी थी। उस समय एक पांच मंजिला गोदाम में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी। इसके 14 साल बाद साल 1962 में हांगकांग के ही शुई पो इलाके में आग लगी थी जिसमें 44 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, साल 1996 में कोवलून की एक रिहाएशी बिल्डिंग में आग लगने से 41 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
Created On :   27 Nov 2025 5:20 PM IST












