शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें: शेख हसीना को 21 साल की जेल, अब भ्रष्टाचार के मामलों में फंसी पूर्व पीएम, बच्चों को भी खानी होगी सलाखों की हवा

शेख हसीना को 21 साल की जेल, अब भ्रष्टाचार के मामलों में फंसी पूर्व पीएम, बच्चों को भी खानी होगी सलाखों की हवा
शेख हसीना की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। पहले फांसी की सजा मिली और अब उन्हें जमीन घोटाला मामले में 21 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने उन्हें 3 मामलों में 7-7 साल की सजा दी है। पूर्व पीएम के बच्चों को भी एक मामले में 5-5 साल की जेल हुई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी ढाका की एक कोर्ट ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में पूर्व पीएम को 21 साल की जेल की सजा सुनाई है। उन्हें तीनों केस में सात-सात साल के कारावास की सजा मिली जो कि कुल 21 वर्ष होता है। इनमें से एक मामले में शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद और बेटी साइमा वाजेद को भी जुर्माना सहित 5-5 साल की जेल हुई है। गुरुवार को स्पेशल जज मोहम्मद अब्दुल्लाह अल मामून ने जमीन धोखाधड़ी मामले में यह फैसला सुनाया है।

किस मामले में शेख हसीना को मिला झटका

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के भ्रष्टाचार रोकथाम आयोग ( एसीसी) ने जनवरी 2025 में शेख हसीना और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कुल 6 मामले दर्ज किए थे। आरोप है कि ढाका के पुर्बाचल इलाके में 30 कट्ठा सरकारी जमीन को बिना आवेदन के आवंटित किया गया। कोर्ट ने कहा कि यह आवंटन गैरकानूनी था।

आपको बता दें कि, कुल 6 में से तीन मामलों का फैसला आ गया है। वहीं, बचे 3 केस का फैसला 1 दिसंबर को कोर्ट द्वारा दिया जाएगा।

शेख हसीना के बैंक लॉकर से मिली चौंकाने वाली चीजें

हाल ही में बांग्लादेश की सेंट्रल इंटेलिजेंस सेल और नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने हाल ही में बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के बैंक लॉकर्स की छानबीन की थी। एजेंसियों ने दावा किया था कि उनके लॉकर से 9 किलोग्राम से ज्यादा सोना, महंगे गिफ्ट और जेवर मिले। बस इतना ही नहीं बल्कि यह भी दावा किया जा रहा है कि जब शेख हसीना पीएम का पद संभाल रही थीं तो उन्होंने कई गिफ्ट लिए जिनके रिकॉर्ड नहीं हैं।

यह भी पढ़े -साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद बदला डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का समीकरण, चौथे से लुढ़ककर इस स्थान पर पहुंचा भारत

Created On :   27 Nov 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story