Firing Near White House: 'व्हाइट हाउस के पास फायरिंग एक आतंकी हमला', 2 नेशनल गार्ड्समैन के जख्मी होने पर भड़के ट्रंप, किसको कहा एलियन?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस फायरिंग में 2 नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली लगी है। फिलहाल दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुी है। इस हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रेसिडेंट ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है। साथ ही, चिंता भी व्यक्त की है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले शख्स को दबोच लिया गया है।
यह भी पढ़े -'हम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ दुनिया का स्वागत करने को तैयार', कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी पर पीएम मोदी
ट्रंप की प्रतिक्रिया
प्रेसिडेंट ट्रंप ने इस घटना पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए कहा कि थैंक्सगिविंग हॉलिडे की पूर्व संध्या पर वाशिंगटन में काम करने वाले नेशनल गार्ड के दो सैनिकों को व्हाइट हाउस के पास गोली मार दी गई। उनके ऊपर भयानक घात लगाकर हमले को अंजाम दिया गया। ट्रंप ने आगे कहा कि यह हमारे पूरे देश और मानवता के खिलाफ अपराध है।
'हर एलियन की दोबारा जांच होगी'
ट्रंप ने कहा कि पूर्व प्रेसिडेंट जो बाइडन के शासन में अफगानिस्तान से अमेरिका में आए प्रत्येक एलियन की दोबारा जांच होगी। नेशनल गार्ड सैनिकों पर हुए हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि डीएचएस को भरोसा है कि संदिग्ध 2021 में अफगानिस्तान की सीमा पार कर अमेरिका में घुसा था।
यह भी पढ़े -दूसरी तिमाही के डेटा, भारत-अमेरिका ट्रेड डील और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगी शेयर बाजार की चाल
फायरिंग के वक्त कहां थे ट्रंप?
जानकारी के मुताबक, दोनों सैनिकों पर बुधवार दोपहर को व्हाइट हाउस के पास हमला हुआ। गोलीबारी के बाद के बाद परिसर को फौरन बंद किया गया। इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियां एकदम एक्टिव मोड में आ गईं और इलाके में जांच करनी शुरी कर दी। गोलीबारी के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो क्लब में उपस्थित थे।
Created On :   27 Nov 2025 9:56 AM IST












