पूर्व पीएम के खिलाफ नए केस दर्ज करने की तैयारी: 9Kg सोना, महंगे गिफ्ट, जेवर...शेख हसीना के लॉकर से मिली चौंकाने वाली चीजें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले कोर्ट ने उन्हें मौत की सजा सुनाई और अब बांग्लादेश के एंटी करप्शन कमीशन (ACC) ने उनके खिलाफ नए केस दर्ज करने की तैयारी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि शेख हसीना के लॉकर की जांच हुई जिसमें से कई चौंकाने वाली चीजें मिली हैं। आय से अधिक संप्त्ति मिलने के बाद पूर्व पीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अन्य मामले दर्ज करने की प्रक्रिया जोरों पर है।
यह भी पढ़े -क्या ट्रंप के 28 सूत्रीय प्लान के लिए राजी होगा यूक्रेन? यूक्रेनी डेलिगेशन से चर्चा के बाद रुबियो ने डिटेल्स देने से किया इनकार
लॉकर से क्या-क्या मिला?
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की सेंट्रल इंटेलिजेंस सेल और नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने हाल ही में बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के बैंक लॉकर्स की छानबीन की थी। एजेंसियों का दावा है कि उनके लॉकर से 9 किलोग्राम से ज्यादा सोना, महंगे गिफ्ट और जेवर मिले। बस इतना ही नहीं बल्कि यह भी दावा किया जा रहा है कि जब शेख हसीना पीएम का पद संभाल रही थीं तो उन्होंने कई गिफ्ट लिए जिनके रिकॉर्ड नहीं हैं।
यह भी पढ़े -'नेतन्याहू के दौरे की नई तारीख पर हो रही वार्ता', इजरायली पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा पर जताया पूरा भरोसा
शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें
बांग्लादेश से भागने के बाद शेख हसीना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोर्ट ने हाल ही में पूर्व सीएम को मानवता के खिलाफ अपराध का जिम्मेदार ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, भारत से लगातार शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है। इन सब के बीच पड़ोसी मुल्क की एजेंसियां पूर्व पीएम के खिलाफ नए मामले दर्ज करने को तैयार बैठी हैं।
Created On :   26 Nov 2025 10:00 AM IST













