दक्षिण अफ्रीका: ट्रंप को दो टूक कहते हुए दिखाया आईना, ऐसे किसी को नहीं सौंपेगे जी-20 की अध्यक्षता- राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा

ट्रंप को दो टूक कहते हुए दिखाया आईना, ऐसे किसी को नहीं सौंपेगे जी-20 की अध्यक्षता-  राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में समूह के नेताओं ने एक ऐतिहासिक घोषणापत्र को अपनाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में समूह के नेताओं ने एक ऐतिहासिक घोषणापत्र को अपनाया। इस घोषणापत्र पर सर्वसम्मति से बनी सहमति चौंकाने वाली है। दुनियाभर के नेताओं ने जी-20 की परंपरा को तोड़ते हुए इस साझा घोषणापत्र को सम्मेलन के शुरुआत में ही अपना लिया। जबकि आमतौर पर इसे सम्मेलन के अंतिम दिन अपनाया जाता है। इस बार अमेरिका ने जी20 का विरोध किया था और शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सम्मेलन से दूरी बनाई। आपको बता दें मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका के साथ कूटनीतिक मतभेदों के चलते अमेरिकी ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया था।

अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ने कार्यभार सौंपने के लिए जोहानिसबर्ग में अपने अमेरिकी दूतावास के प्रभारी को भेजने की बात कही, विदेश मंत्री रोनाल्ड लामोला ने कहा कि राष्ट्रपति रामाफोसा अमेरिकी प्रभारी को कार्यभार नहीं सौंपेंगे। उन्होंने साफतौर पर कहा अगर वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं तो वे अभी भी उचित स्तर पर राज्य प्रमुख, मंत्री या राष्ट्रपति की ओर से नियुक्त विशेष दूत में किसी को भेज सकते हैं।

अब दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप को आईना दिखाते हुए कहा कि राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा जी-20 की अगली अध्यक्षता किसी अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधि को नहीं सौंपेंगे। ये फैसला ट्रंप के शिखर सम्मेलन बहिष्कार के बाद लिया गया है।

रामाफोसा के प्रवक्ता ने कहा घोषणापत्र को शिखर सम्मेलन के शुरुआती दौर में ही स्वीकार कर लिया है। उन्होंने आगे यह कदम इसे मिले जबरदस्त समर्थन की वजह से लिया गया है। घोषणापत्र में जलवायु महत्वाकांक्षा, ऋण राहत, बहुपक्षवाद, आतंकवाद और वैश्विक संघर्षों पर एक मजबूत सियासी संदेश दिया गया।

रामाफोसा ने कहा कि अमेरिका को संयुक्त घोषणापत्र के शब्दों पर आपत्ति है। जलवायु परिवर्तन को लेकर पारित घोषणापत्र पर फिर से बातचीत नहीं की जा सकती है। दो दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने जी-20 शिखर सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था कि जी-20 में कोई धमकी नहीं होनी चाहिए।

Created On :   23 Nov 2025 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story