रूस-यूक्रेन युद्ध शांति समझौता: ट्रंप के 28 सूत्रीय शांति योजना प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करने को तैयार पुतिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए पेश की गई 28 सूत्रीय शांति योजना प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया सामने आई है। पुतिन ने ट्रंप की ओर से पेश किए प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करने की बात कही है। वहीं प्रस्ताव की जानकारी को लेकर पुतिन ने कहा अमेरिकी सरकार के साथ कम्युनिकेशन के मौजूदा चैनलों के जरिए यह प्लान मिला है। उन्होंने ये भी कहा कि यह फाइनल शांति समझौते का आधार बन सकता है।
यह भी पढ़े -एस जयशंकर ने रूसी उप प्रधानमंत्री से की मुलाकात, पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियों की हुई समीक्षा
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने कहा कि मॉस्को शांति वार्ता और समस्याओं के शांतिपूर्ण समाधान के साथ-साथ प्रस्तावित योजना के सभी डिटेल्स पर एक ठोस चर्चा के लिए रूस तैयार है। आपको बता दें, इसी साल अगस्त महीने में अमेरिका के अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात हुई थी। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन मुद्दे पर गंभीर बातचीत की। लेकिन इस बातचीत से कोई हल नहीं निकला और तब से यह मुद्दा वहीं अटका हुआ है।
यह भी पढ़े -पुतिन के भारत दौरे की क्रेमलिन ने शुरू की तैयारी, दोनों देशों की दशकों पुरानी दोस्ती बेहद खास
आपको बता दें बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन -रूस जंग को समाप्त करने वाली योजना का मसौदा सामने आया है। इसमें ट्रंप ने युद्ध को खत्म करने की बात की गई है, इस पर दोनों देशों की सहमति की बात की जा रही है। अमेरिकी सेना के सचिव डैन ड्रिस्कॉल भी कीव पहुंचे और उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मसौदे पर चर्चा की। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि दोनों देश मिलकर शांति योजना के प्रावधानों पर काम करेंगे। हालांकि उन्होंने मसौदे पर सीधे तौर पर टिप्पणी नहीं की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने जेलेंस्की के करीबी सलाहकार रुस्तेम उमेरोव से बातचीत होने के साथ ही मसौदा तैयार करने की शुरुआत हुई। उमेरोव ने कुछ बदलावों के बाद मसौदे के अधिकतर हिस्सों पर सहमति जताई और इसे राष्ट्रपति जेलेंस्की के सामने रखा। हालांकि कई ईयू देश ट्रंप के नए प्रस्ताव का विरोध कर रहे है।
Created On :   22 Nov 2025 10:02 AM IST













