अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप का यूक्रेन युद्ध खत्म करने का मसौदा आया सामने, रूस को सौंपनी होगी जमीन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन -रूस जंग को समाप्त करने वाली योजना का मसौदा सामने आया है। इसमें ट्रंप ने युद्ध को खत्म करने की बात की गई है, इस पर दोनों देशों की सहमति की बात की जा रही है।
अमेरिकी सेना के सचिव डैन ड्रिस्कॉल भी कीव पहुंचे और उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मसौदे पर चर्चा की। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि दोनों देश मिलकर शांति योजना के प्रावधानों पर काम करेंगे। हालांकि उन्होंने मसौदे पर सीधे तौर पर टिप्पणी नहीं की।
मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने जेलेंस्की के करीबी सलाहकार रुस्तेम उमेरोव से बातचीत होने के साथ ही मसौदा तैयार करने की शुरुआत हुई। उमेरोव ने कुछ बदलावों के बाद मसौदे के अधिकतर हिस्सों पर सहमति जताई और इसे राष्ट्रपति जेलेंस्की के सामने रखा।
ट्रंप की नई योजना पर यूरोपीय देशों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि ये प्रस्ताव रूस की आक्रामकता को बढ़ावा देगा और पुतिन को और अधिक मजबूत करेगा, न कि कमजोर। मसौदे में यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने से रोकने की बात कही गई है। साथ ही भविष्य में नाटो के विस्तार पर भी रोक का सुझाव दिया गया है। रूस नाटो को अपने लिए खतरा मानता है। इसलिए रूस के लिए बड़ी रणनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है।
रूस को पूर्वी यूक्रेन के पूरे डोनबास क्षेत्र पर नियंत्रण मिल जाएगा। अभी भी करीब 14 फीसदी हिस्सा यूक्रेन के पास है, लेकिन मसौदे के अनुसार वह भी रूस को मिल जाएगा। नए ड्राफ्ट में रूस पर लगे कई प्रतिबंध हटाने और एक समय के शक्तिशाली समूह जी-8 समूह में उसे वापस शामिल करने को कहा गया है। ट्रंप प्रशासन की इस पहल से यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर दबाव बढ़ा है।
ट्रंप के मसौदे के मुताबिक यूक्रेन को अपनी कुछ जमीन रूस को देनी होगी और अपनी सेना के आकार को सीमित करना होगा। ट्रंप के नया मसौदा अमेरिका और रूस के बीच हुई बातचीत का नतीजा बताया जा रहा है। प्रस्तावित योजना में कई शर्तें रूस के हित में है। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़े -राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक के बाद व्हाइट हाउस से रवाना हुए सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
आपको बता दें करीब चार साल पहले रूस ने यूक्रेन पर हमला कर इस जंग की शुरुआत की थी। कुछ जानकारों का मानना है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के लिए ट्रंप के मसौदे को स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। पहले भी ट्रंप की जमीन छोड़ने वाली मांगों को जेलेंस्की खारिज करते रहे हैं।
Created On :   21 Nov 2025 8:30 AM IST













