मिस यूनिवर्स 2025: फिनाले से 3 दिन पहले जज ओमर हारफूश ने प्रतियोगिता पर लगाए गंभीर आरोप, दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। थाईलैंड के बैंकॉक में चल रही मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता फिर विवादों में फंस गई है। फिनाले से महज 3 दिन पहले उठे विवाद से पूरी प्रतियोगिता में बवाल खड़ा हो गया है, और सवालों के घेरे में आ गई है। मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने आरोप लगाने वाले जूरी जज का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें हमेशा के लिए बाहर कर दिया है।
पीपल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओमर ने आरोप लगाते हुए कहा, 'हम आठ जज 136 लड़कियों को नहीं, सिर्फ उन 30 लड़कियों को जज करने वाले थे जो पहले ही छांटी जा चुकी थीं. यह सही नहीं है और मैं किसी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं कर सकता।' ओमर ने मिस यूनिवर्स के मालिक राउल रोचा के साथ बदतमीजी भरी बातचीत के बाद इस्तीफा जैसे बड़ा कदम उठाया है। कई प्रतियोगी भी ओमर के समर्थन में उतर आई है।
ओमर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बताया कि एक सीक्रेट कमेटी या इम्प्रॉम्प्टू जूरी का गठन किया है, जिसने स्टेज पर आए बिना ही कुछ कंटेस्टेंट्स को सेलेक्ट कर लिया है।ओमर ने कहा अनऑफिशियल पैनल में कुछ ऐसे लोग थे जिनका कंटेस्टेंट्स से निजी संबंध भी थे। उन्होंने एक जूरी मेंबर का एक प्रतियोगी के साथ अफेयर होने का भी दावा किया है। मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (MUO) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए ओमर के सभी आरोपों को गलत बताया है। MUO ने सफाई देते हुए कहा, कोई भी अनऑफिशियल जूरी नहीं बनाई है। किसी बाहरी कमेटी को जज करने की अनुमति नहीं दी गई, सारी प्रक्रिया पारदर्शी है। MUO ने ओमर का इस्तीफा स्वीकार करते हुए कड़ा कदम उठायी और उन्हें हमेशा के लिए मिस यूनिवर्स ब्रांड से बैन कर दिया है।
आपको बता दें फिनाले से महज 3 दिन पहले जज ओमर हारफूश ने मिस यूनिवर्स 2025 पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है,उन्होंने आगे कहा टॉप 30 प्रतियोगियों कंटेस्टेंट्स को पहले ही चुन ली गई थीं, जबकि आधिकारिक निर्णय अभी शुरू भी नहीं हुई थी। हारफूश ने कहा एक गुप्त कमेटी ने पहले ही टॉप 3 प्रतियोगियों को चुन लिया गया, जज को इन्हीं में से चयन करना है। ओमर के अचानक रिजाइन से हर कोई सकते में है, और इसे लेकर वो लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर रहे हैं।
Created On :   19 Nov 2025 1:44 PM IST












