Rajamouli statement controversy: विवादों में फंसे राजामौली, फिल्म के टीचर लॉन्च इवेंट में बोले - 'भगवान को नहीं मानता', धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप

विवादों में फंसे राजामौली, फिल्म के टीचर लॉन्च इवेंट में बोले - भगवान को नहीं मानता, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप
डायरेक्टर एसएस राजामौली विवादों में घिर गए हैं। उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' के टीजर लॉन्च इवेंट में डायरेक्टर ने ऐसा बयान दिया है जिस पर जमकर विवाद हो रहा है और उनसे माफी की मांग की जा रही है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मगधीरा, बाहुबली और ट्रिपल आर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली विवादों में घिर गए हैं। उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' के टीजर लॉन्च इवेंट में डायरेक्टर ने ऐसा बयान दिया है जिस पर जमकर विवाद हो रहा है और उनसे माफी की मांग की जा रही है।

क्या था राजामौली का बयान?

रविवार को हैदराबाद में राजामौली की महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म वाराणसी का टीजर लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस दौरान तकनीकी समस्याओं के चलते टीचर प्ले नहीं हुआ। कई बार कोशिश करने के बाद भी जब टीचर स्क्रीन पर चालू नहीं हुआ तो राजामौली ने मंच पर आकर इवेंट में आए सभी लोगों से माफी मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो भगवान में विश्वास नहीं करते। लेकिन जब यह समस्या आई तो मुझे पिता की एक बात याद आई जो उन्होंने मुझसे कही थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि जब भी किसी परेशानी में घिरो, तब भगवान हनुमान तुम्हारी सहायता करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मैं भगवान पर अधिक विश्वास नहीं रखता। पिताजी कहा करते थे कि जब भी मैं किसी परेशानी में रहूं, हनुमान मेरे पीछे खड़े होकर मुझे मार्ग दिखाएंगे। लेकिन जैसे ही यह गड़बड़ी हुई, मुझे बहुत गुस्सा आया। क्या भगवान इस तरह से मदद करते हैं।

राजामौली यही नहीं रुके उन्होंने अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पत्नी भी भगवान हनुमान की भक्त हैं। लेकिन जब तकनीकी समस्या आई, तो वो कुछ समय के लिए उनसे भी नाराज हो गए थे।

लोग कर रहे माफी की मांग

राजामौली के इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद लोग उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Created On :   17 Nov 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story