OTT Release: धमाकेदार होन वाला है ये हफ्ता, रिलीज हो रही 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' से 'जॉली एलएलबी 3' ये फिल्में और सीरीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओटीटी के व्यूअर्स के लिए ये हफ्ता बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। जी5, अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जिओहॉटस्टार जैसे कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। थ्रिल से लेकर एक्शन, ड्रामा, रोमांस जॉनर वाली कई फिल्में और वेब सिरीज देखने को मिलेंगी। बैट-फैम सीजन 1 से लेकर 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' और 'जॉली एलएलबी 3' तक ये फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है।
दिल्ली क्राइम सीजन 3
शेफाली शाह इस मच अवेटेज क्राइम ड्रामा के नए सीज़न में डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में वापसी कर रही हैं। यह कहानी एक छोटे गए इनफेंट और एक इंटरनेशनल मानव तस्करी मामले के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर से देख सकते हैं।
यह भी पढ़े -इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बेस्ट एक्ट्रेस के लिए शुभांगी दत्ता नॉमिनेट, अनुपम खेर ने दी बधाई
दशावतार
सुबोध खानोलकर के डायरेक्शन में बनी दशावतार एक मराठी सस्पेंस थ्रिलर है। दशावतार में दिलीप प्रभावलकर, भरत जाधव और महेश मांजरेकर ने अहम रोल प्ले किया हैं, जो विश्वास, रहस्य और नैतिकता की खोज करते हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 14 नवंबर से देख सकते हैं।
जॉली एलएलबी 3
सुभाष कपूर की लीगल कॉमेडी फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने हैं, उनके साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी हैं। थिएटर में खूब धमाल मचाने के बाद अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। इसे ओटीटी प्लेटफ़ॉर् नेटफ्लिक्स और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 14 नवंबर से स्ट्रीम कर सकते हैं।
निशानची
अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी, क्राइम ड्रामा में न्यूकमर ऐश्वर्या ठाकरे के साथ कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब और विनीत कुमार सिंह ने लीड रोल प्ले किया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई थी और अब ये ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 14 नवंबर से देख सकते हैं।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ
गैरेथ एडवर्ड्स के डायरेक्शन में बनी, यह फिल्म जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है, जो डायनासोर की कहानी को नए रोमांच और खतरों के साथ आगे बढ़ाती है। इसे 14 नवंबर से ओटीटी के प्लेटफॉर्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं।
Created On :   10 Nov 2025 1:18 PM IST












