Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए घर पहुंची थी डॉक्टरों की टीम, हेमा मालिनी ने दिया हेल्थ अपडेट बोलीं- 'सब ऊपर वाले के हाथ में है...'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थे वो आईसीयू में रखा गया। 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और उनके निधन की अफवाहें भी सामने आने लगी थीं। जिसके बाद उनकी वाइफ हेमा मालिनी झूठी खबरें फैलाने वालों को जमकर फटकार लगाई थी। वहीं बीते दिन एक्टर को हॉस्पिटल से घर पर शिफ्ट कर दिया गया है और वहीं पर उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल एक्टर की तबीयत स्टेबल बताई जा रही है। इसी बीच हेमा मालिनी धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया है।
धर्मेंद्र की हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए घर पहुंची थी डॉक्टरों की टीम
ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र घर पर ही अपना इलाज जारी रखे हुए हैं। मंगलवार को अस्पताल के डॉक्टर उनकी हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए उनके मुंबई स्थित घर पर भी आए थे। उनके बेटे सनी और बॉबी देओल समेत अभिनेता का परिवार उनकी केयर को पूरी तरह सुपरवाइज कर रहे हैं।
हेमा मालिनी दिया हेल्थ अपडेट
हेमा मालिनी ने सुभाष के झा से धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर बात की उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए आसान वक्त नहीं रहा है, धर्मजी की हेल्थ हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है। उनके बच्चों की नींद उड़ी हुई है। मैं बहुत सारी रिस्पॉन्सिबिलिटीज के साथ कमज़ोर नहीं पड़ सकती। लेकिन हां, मुझे खुशी है कि वह घर वापस आ गए हैं। हमें राहत है कि वह अस्पताल से बाहर आ गए हैं, उन्हें अपनों के बीच रहने की जरूरत है। बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें।"
यह भी पढ़े -'हिम्मत सिंह' की कहानी के चार साल पूरे, केके मेनन ने शेयर किया मोशन पोस्टर
Created On :   13 Nov 2025 10:22 AM IST












