Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में होने वाला है बड़ा उलटफेर, गौरव की हरकतों से नाराज हुए कंटेस्टेंट, शहबाज ने संभाली कैप्टेंसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शो बिग 19 धीरे धीरे ये शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। नए नए ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। 'वीकेंड का वार' में इस बार घर से एक साथ दो कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और नीलम एविक्ट हो गए। रियलिटी शो बिग बॉस 19 आए दिन रोमांचक मोड़ लेता जा रहा है। अब कंटेस्टेंट को एक नया कैप्टन मिल गया है। इसके साथ ही गौरव खन्ना ने कुछ ऐसा किया, जिससे सभी घरवाले उनके विरोध में उतर आए हैं।
शहबाज बदेशा बने घर के नए कैप्टन
बीबी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज बदेशा घर के नए कैप्टन होने वाले हैं। एक्स पर पोस्ट साझा की गई जानकारी में कहा गया, ‘गौरव खन्ना की कप्तानी घर में केवल एक घंटे तक ही रही और अब एचएम के जरिए असेंबली वोटिंग टास्क के बाद शहबाज बदेशा घर के नए कप्तान बन गए हैं।’ यानी कि अब शहबाज बिग बॉस 19 के घर की कमान संभालेंगे।
🚨 SHOCKING TWIST! Gaurav Khanna's Captaincy remained only for an hour in the house and now Shehbaaz Badesha became the new captain of the house after the assembly voting task via HMs. 😱😱
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 11, 2025
गौरव से नाराज हुए कंटेस्टेंट
खबरों के मुताबिक कहा गया है कि गौरव खन्ना के सामने दो विकल्प रखे गए। पहला या तो वे नया कैप्टन बन जाएं और पूरे घर को नोमिनेशन के खतरे में डालते हुए 30% राशन सुरक्षित कर ले, या फिर शहबाज को कैप्टन की कुर्सी पर बिठा दें, जिससे सभी कंटेस्टेंट के लिए 100% राशन और पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। हालांकि गौरव ने कैप्टन बनना चुना, जिस कारण से सभी कंटेस्टेंट्स नाराज हो गए। लेकिन अब शहबाज नए कैप्टन बन गए हैं।
Created On :   12 Nov 2025 3:00 PM IST












