Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में होने वाला है बड़ा उलटफेर, गौरव की हरकतों से नाराज हुए कंटेस्टेंट, शहबाज ने संभाली कैप्टेंसी

बिग बॉस के घर में होने वाला है बड़ा उलटफेर, गौरव की हरकतों से नाराज हुए कंटेस्टेंट, शहबाज ने संभाली कैप्टेंसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शो बिग 19 धीरे धीरे ये शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। नए नए ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। 'वीकेंड का वार' में इस बार घर से एक साथ दो कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और नीलम एविक्ट हो गए। रियलिटी शो बिग बॉस 19 आए दिन रोमांचक मोड़ लेता जा रहा है। अब कंटेस्टेंट को एक नया कैप्टन मिल गया है। इसके साथ ही गौरव खन्ना ने कुछ ऐसा किया, जिससे सभी घरवाले उनके विरोध में उतर आए हैं।

शहबाज बदेशा बने घर के नए कैप्टन

बीबी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज बदेशा घर के नए कैप्टन होने वाले हैं। एक्स पर पोस्ट साझा की गई जानकारी में कहा गया, ‘गौरव खन्ना की कप्तानी घर में केवल एक घंटे तक ही रही और अब एचएम के जरिए असेंबली वोटिंग टास्क के बाद शहबाज बदेशा घर के नए कप्तान बन गए हैं।’ यानी कि अब शहबाज बिग बॉस 19 के घर की कमान संभालेंगे।

गौरव से नाराज हुए कंटेस्टेंट

खबरों के मुताबिक कहा गया है कि गौरव खन्ना के सामने दो विकल्प रखे गए। पहला या तो वे नया कैप्टन बन जाएं और पूरे घर को नोमिनेशन के खतरे में डालते हुए 30% राशन सुरक्षित कर ले, या फिर शहबाज को कैप्टन की कुर्सी पर बिठा दें, जिससे सभी कंटेस्टेंट के लिए 100% राशन और पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। हालांकि गौरव ने कैप्टन बनना चुना, जिस कारण से सभी कंटेस्टेंट्स नाराज हो गए। लेकिन अब शहबाज नए कैप्टन बन गए हैं।

Created On :   12 Nov 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story