Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में घर में शहबाज बदेशा की बॉडी शेमिंग पर भड़कीं गर्लफ्रेंड कशिश, फरहाना भट्ट की लगा दी क्लास

बिग बॉस 19 में घर में शहबाज बदेशा की बॉडी शेमिंग पर भड़कीं गर्लफ्रेंड कशिश, फरहाना भट्ट की लगा दी क्लास
कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने को-कंटेस्टेंट शहबाज बादशाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने नाराजगी जताई और खुद शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश ने भी खुलकर विरोध किया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार मामला बॉडी शेमिंग से जुड़ा है। हाल ही के एपिसोड में कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने को-कंटेस्टेंट शहबाज बादशाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने नाराजगी जताई और खुद शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश ने भी खुलकर विरोध किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फराहना की जमकर क्लास लगाई है।

शहबाज की गर्लफ्रेंड ने जाहिर किया गुस्सा

मंगलवार को ऑन एयर हुए एपिसोड में घर का माहौल तब बिगड़ गया जब फरहाना ने अपने दिए गए काम- बर्तन धोने से इंकार कर दिया। घर के कैप्टन अमाल मलिक ने जब उन्हें काम करने के लिए कहा, तो बहस शुरू हो गई। इस दौरान शहबाज ने फरहाना को कहा कि वह काम से ध्यान न भटकाएं और जिम्मेदारी निभाएं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। फरहाना ने जवाब में कहा – 'तू फेक है, तेरे सिर पर बाल नहीं हैं... गैंडा है तू।' इस टिप्पणी ने न सिर्फ घर का माहौल बिगाड़ा बल्कि दर्शकों को भी झकझोर दिया


यह भी पढ़े -चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प, फिल्म के सेट पर हुई थी पति से पहली मुलाकात

बॉडी शेमिंग पर हुई फरहाना हुई ट्रोल

एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर शहबाज के फैंस ने फरहाना की ट्रोलिंग शुरू कर दी। वहीं शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा- 'हर कोई बॉडी शेमिंग के खिलाफ बात करता है, लेकिन जब यही चीज बिग बॉस के घर में होती है, तब कोई आवाज नहीं उठाता। आज जब शहबाज को गैंडा और नकली बाल कहकर अपमानित किया गया, तब किसी कंटेस्टेंट ने कुछ नहीं कहा। यह नेशनल टेलीविजन पर लगातार हो रही बेइज्जती अस्वीकार्य है। मैं बिग बॉस और सलमान सर से निवेदन करती हूं कि इस पर सख्त कार्रवाई करें।'

Created On :   12 Nov 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story