Kaal Trighori Review: हॉरर के साथ ही सस्पेंस और थ्रिलर का परफेक्ट मिश्रण है 'काल त्रिघोरी', एक्टर्स ने किया कमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म काल त्रिघोरी एक डार्क सुपरनैचुरल थ्रिलर है जो प्राचीन मिथकों और ब्रह्मांडीय रहस्यों को उजागर करती है। फिल्म की कहानी एक दुर्लभ, सौ साल में एक बार होने वाली खगोलीय घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जब तीन महत्वपूर्ण रातें – चैत्र अमावस्या, चैत्र पूर्णिमा और बैसाखी अमावस्या – एक ही महीने में आती हैं। माना जाता है कि यह दुर्लभ खगोलीय संरेखण लोककथाओं में निहित एक विनाशकारी शक्ति 'त्रिघोरी' को जगाता है। ये सब एक हवेली से जुड़ा है, जो रहस्यमयी है। इस हवेली से ही किसी न किसी तरह से कुछ लोग जुड़ते हैं, जिनकी जिंदगी ही बदल जाती है। फिल्म में तीन आपस में जुड़े हुए लोग (रविराज, उसकी पत्नी माधुरी, और उनके पारिवारिक मित्र डॉ. मनोज) को दिखाया गया है, जो इन शापित रातों के दौरान डर, विश्वास और भाग्य के दुष्चक्र में फंस जाते हैं। जैसे-जैसे वास्तविकता धुंधली होती जाती है और प्राचीन शक्तियाँ जागृत होती हैं, उन्हें यह सवाल सताता है कि क्या वे किसी अलौकिक प्रतिशोध के शिकार हैं या किसी सोची-समझी साजिश में फंसे हुए हैं। इसमें हॉन्टेड हवेली, वूडू गुड़िया और भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित मनोवैज्ञानिक डरावनी घटनाएँ शामिल हैं। यह फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है जिसका टैगलाइन है: "कुछ मिथक सच होते हैं।"
यह भी पढ़े -धर्मेंद्र की निजता भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग, आईएफएटीडीए ने की पुलिस में शिकायत
बात फिल्म की कास्ट की करें तो हर एक कैरेक्टर में हर एक एक्टर फिट बैठता है। अरबाज़ ख़ान ने इस फिल्म में हॉरर वर्ल्ड में डेब्यू किया है जो परफेक्ट दिखता है। वहीं ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने अपनी अदाकारी से दिखाया है कि वो उन्हें बंगाली सिनेमा में दमदार एक्टर्स में गिना जाता है। इसके अलावा आदित्य श्रीवास्तव, महेश मांजरेकर, राजेश शर्मा और मुग्धा गोडसे सहित अन्य एक्टर्स का भी काम बढ़िया है।
ये फिल्म हिंदी फिल्मों के हॉरर को एक नए स्तर पर ले जाने का काम करती है। फिल्म में कई ऐसे मौके आते हैं जो आपको डराते हैं और साथ ही सोचने पर भी मजबूर करते हैं। फिल्म में भरपूर सस्पेंस है, जिसे लाइट्स, सेट डिजाइनिंग, कैमरा और बैकग्राउंड म्यूजिक से काफी अच्छा तैयार किया गया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी महीन है और शॉट्स बढ़िया हैं। कुल मिलाकर नितिन वैद्य का डायरेक्शन अच्छा है।
यह भी पढ़े -रिलीज हुआ रानी चटर्जी की लेटेस्ट फिल्म 'हम हई जेठानी' का ट्रेलर, दिखा पारिवारिक संपत्ति का विवाद
इस फिल्म का असली मजा सिनेमाघरों में ही है, बाकी आखिर में ये भी कहा जा सकता है कि ये हॉलीवुड फिल्मों के हॉरर को भी टक्कर देती है और कमजोर दिल वाले जरा बच कर रहें। इस फिल्म को हमारी तरफ से चार स्टार्स।
फिल्म: काल त्रिघोरी
निर्देशक: नितिन एन वैद्य
कलाकार: अरबाज़ ख़ान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, महेश मांजरेकर, राजेश शर्मा और मुग्धा गोडसे
अवधि: 2 घंटे 39 मिनट
कहां देखें: सिनेमाघरों में
रेटिंग: 4 स्टार
Created On :   14 Nov 2025 12:30 PM IST












