Katrina Kaif Newborn Son Viral Pictures: कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने रिवील किया अपने बेटे का चेहरा? जानिए वायरल तस्वीरों का सच

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने रिवील किया अपने बेटे का चेहरा? जानिए वायरल तस्वीरों का सच
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे की प्यारी सी तस्वीरें वायरल होने लगीं। फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं थी। मगर सवाल है कि क्या यह तस्वीरें विक्की या कैटरीना ने शेयर की हैं। चलिए जान लेते हैं इन वायरल हो रही तस्वीरों का सच क्या है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कटरीना कैफ ने 7 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। 14 नवंबर को कटरीना कैफ को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई। वहीं अब एक्ट्रेस इन दिनों मदरहुड एज्वॉय कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे की प्यारी सी तस्वीरें वायरल होने लगीं। फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं थी। मगर सवाल है कि क्या यह तस्वीरें विक्की या कैटरीना ने शेयर की हैं। चलिए जान लेते हैं इन वायरल हो रही तस्वीरों का सच क्या है।

क्यूट बेबी के साथ दिखे कटरीना और विक्की

वायरल तस्वीर में कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और उनकी मां साथ बैठे हैं। विक्की की मां की गोद में एक क्यूट बेबी दिख रहा है। इस फैमिली फोटाे को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स ने इस वायरल तस्वीर को जमकर लाइक किया है और कमेंट भी कर रहे हैं।

जिस वायरल तस्वीर को देखकर कटरीना के फैंस खुश हैं, वह एआई से बनी है। कटरीना कैफ के नाम से एक फैन पेज है, जाे यह एआई तस्वीर बना रहा है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। दरअसल, फैन पेज ने एआई की मदद से कटरीना और विक्की की पुरानी तस्वीरों में एक बच्चे को शामिल कर दिया। इससे साफ है कि अब तक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है।

Created On :   19 Nov 2025 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story