Operation Sindoor: अमेरिकी संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन के दावों की खुली पोल, पाकिस्तान की उड़ सकती है नींद

अमेरिकी संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन के दावों की खुली पोल, पाकिस्तान की उड़ सकती है नींद
चीन ने भारत के खिलाफ कई फर्जी वीडियो चलाए थे, जिनकी सच्चाई सामने आई है। यूएस-चीन इकोनोमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन ने एक रिपोर्ट जारी की है।

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस दौरान चीन ने भारत के खिलाफ कई फर्जी वीडियो चलाए थे, जिनकी सच्चाई सामने आई है। यूएस-चीन इकोनोमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि चीन ने रफाल के मलबे से एआई के माध्यम से वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर फैलाने का काम किया था, ताकि वह अपने जे-35 लड़ाकू विमनों को दुनिया में बेच सके।

चीन क्यों राफेल को मार गिराने का कर रहा था दावा?

भारत के इस अभियान के खिलाफ चीन अपने दोस्त पाकिस्तान की हर संभाल मदद कर रहा था, ताकि वह भारत को मात दे सके। लेकिन वह अपने मंसूबों में कामियाब नहीं हो सका। अमेरिका की संसद में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने राफेल की कमजोरियां बताकर दुनिया में अपने जे-35 फाइटर जेट बेचने की साजिश रची गई थी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चीन ने इंडोनेशिया को अमेरिका से राफेल खरीदने से रोका गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, "चीनी दूतावास के अधिकारियों ने इंडोनेशिया को पहले से चल रही राफेल जेट विमानों की खरीद रोकने के लिए राजी कर लिया, जिससे अन्य क्षेत्रीय देशों की सैन्य खरीद में चीन की पैठ और बढ़ गई।"

कमीशन ने बताया AI-जनरेटेड

रिव्यू कमीशन की रिपोर्ट आगे बताती है कि चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिन राफेल के वीडियो सामने आए थे, तो उनकी फ्रांसीसी खुफिया एजेंसियों ने कई मजबूत सूबत जुटाए हैं। चीन ने जो वीडियो जारी किए थे, वे AI-जनरेटेड तस्वीरें थी और जो वीडियो बनाए गए थे वे गेम ग्राफिक्स के जरिए बनाए गए थे। चीन द्वारा फैलाए गए वीडियों में दावा किया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जे-35 ने राफेल को मार गिराया था। क्योंकि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में जे-35 विमान का इस्तेमाल किया था। और राफेल का भारत ने।

पाकिस्तान कई बार दावा कर चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर की जवाबी कार्रवाई में भारत के 6 राफेल मार गिराए थे। अब अमेरिका की इस रिपोर्ट से पाकिस्तान की निंद उड़ सकती है।

Created On :   19 Nov 2025 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story