अमेरिकी पेटेंट अमान्यकरण से संबंधित नियम में संशोधन करने पर चीन का रुख
बीजिंग, 19 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 18 नवंबर को अमेरिका द्वारा पेटेंट अमान्यकरण से संबंधित नियमों में संशोधन करने के संबंध में पत्रकार के प्रश्न का उत्तर दिया।
संवाददाता ने पूछा कि अमेरिकी वाणज्य मंत्रालय के पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय ने हाल में ज्ञापन जारी कर पेटेंट अमान्यकरण आवेदन के लिए पारदर्शिता नियम में संशोधन किया। इसके अनुसार, विदेशी पृष्ठभूमि वाली कंपनियों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों की विशेष तौर पर समीक्षा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, कुछ चीनी कंपनियों को अमेरिका से सूचना प्राप्त हुई है। इस पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की क्या टिप्पणी है?
प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने ध्यान दिया कि अमेरिका ने हाल में राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने पेटेंट अमान्यकरण से संबंधित नियमों में संशोधन किया। चीन का मानना है कि अमेरिका की कार्रवाई बौद्धिक संपदा अधिकारों से संबंधित उनके अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन है और चीनी उद्यमों के वैध अधिकारों पर भेदभावपूर्ण प्रतिबंध है। चीन स्थिति के विकास पर बारीकी से नजर रखेगा और चीनी उद्यमों के उचित व कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 6:13 PM IST












