जनता से किए वादों को ईमानदारी से निभाएंगे दानिश आजाद अंसारी
बलिया, 19 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बिहार में अगले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा कि प्रदेश की जनता ने जनादेश एनडीए को दिया है, जो भरोसा हम पर दिखाया है, उसके लिए हम आभारी हैं।
दानिश आजाद अंसारी का यह बयान उस वक्त आया है, जब बुधवार को जदयू और भाजपा के विधायक दल की बैठक संपन्न हुई।
अंसारी ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद जनता से किए वादों को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
उन्होंने बलिया में आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि हम बिहार के लोगों का एनडीए को दिए ऐतिहासिक परिणाम के लिए धन्यवाद देते हैं। बिहार के विकास की जो जिम्मेदारी हमें दी गई है, उसे हम ईमानदारी से निभाएंगे और बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। हमें इस पर पूरा भरोसा है।
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की ओर से वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि कांग्रेस को वास्तविकता से चिंतन करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गहरी नींद में है। कई राज्यों के चुनाव हारने के बाद भी नींद टूटी नहीं है। बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य सभी राज्यों के लोग कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं? हर चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। कांग्रेस पार्टी इस मुकाम तक क्यों पहुंची। इसके लिए उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।
अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता सिर्फ सत्ता से ही बाहर नहीं कर रही है बल्कि बुरी तरह से चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 202 सीट पर जीत मिली। एनडीए को मिले बंपर बहुमत के बाद बुधवार को जदयू और भाजपा के विधायक दल की बैठक हुई। 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 7:24 PM IST












