पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त मिलने पर अन्नदाताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
नीमच/अजमेर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त की राशि भेजी। इसी क्रम में राजस्थान के अजमेर स्थित तबीजी में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी शामिल हुए और किसानों से बात की।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के हस्तांतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र, तबीजी में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तमिलनाडु के कोयम्बटूर में हुआ, जिसका सीधा प्रसारण अजमेर के किसानों ने तबीजी केंद्र पर देखा।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। केंद्र सरकार किसानों को हर चार महीने में 2 हजार रुपए की किस्त देकर खेती-किसानी को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे छोटे और सीमांत किसानों को बड़ी राहत मिलती है।"
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थी किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि इस योजना से उन्हें आर्थिक संबल मिला और वे इन पैसों का उपयोग खाद, बीज, कीटनाशक एवं आवश्यक कृषि उपकरण खरीदने में करेंगे। इससे उनकी खेती अधिक उन्नत और उत्पादक बन सकेगी।
किसानों ने इस पहल को खेती से जुड़े आर्थिक बोझ कम करने वाली महत्वपूर्ण योजना बताया और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र तबीजी के निदेशक डॉ. विनय भारद्वाज और सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार राजीव कजोत मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के नीमच में भी किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के जरिए पैसा आने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। किसानों का कहना है कि पूर्व में किसी भी सरकार की ओर से किसानों के हित में कोई ऐसी योजना नहीं चलाई गई थी।
किसानों ने बताया कि यह सहायता सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि उनके श्रम और कठिनाइयों की मान्यता है। पीएम किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की आर्थिक स्थिरता को बढ़ाया है और खेती को टिकाऊ बनाने में अहम योगदान दिया है।
नीमच के भरभड़िया गांव के किसान टीकमसिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम शुरू से ही खेती का काम करते आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छी योजना चला रखी है। मुझे शुरू से ही 2000 रुपए की किस्त मिल रही है। इससे हम खाद बीज लेकर आ जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद। वह हमें खाद बीज के लिए पैसा दे रहे हैं।"
किसान दशरथ राठौर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे लिए किस्त डालते हैं। हम उससे संतुष्ट हैं। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव भी 2000 रुपए की किस्त डालते हैं। यह हमारे लिए बहुत बढ़िया सहयोग राशि है। इससे हमारा कोई भी काम अटक रहा हो तो हम इससे कर सकते हैं।"
बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से भी सालाना 4000 रुपए किसानों को दिए जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 7:18 PM IST












