Solapur News: श्री खंडोबा व म्हालसा देवी को स्वामी भक्त ने चांदी के मुखौटे अर्पित किए

श्री खंडोबा व म्हालसा देवी को स्वामी भक्त ने चांदी के मुखौटे अर्पित किए
  • तीन किलो वजन के चांदी के मुखौटे अर्पित किए
  • विधिवत अभिषेक के पश्चात अर्पित किए जाएंगे

Solapur News. स्वामी भक्त बालासाहब गायकवाड़ ने अपने माता-पिता दिवंगत रामदास और जनाबाई गायकवाड़ की स्मृति में श्री स्वामीमय सेवा ट्रस्ट द्वारा नवस्थापित श्री स्वामी समर्थ मठ में श्री खंडोबा और म्हालसा देवी के तीन किलो वजन के चांदी के मुखौटे अर्पित किए। श्री खंडेराया को यह चांदी के मुखौटे विधिवत अभिषेक के पश्चात अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद यह मुखौटे श्रीक्षेत्र जेजुरी से श्रीक्षेत्र अक्कलकोट तक निकलने वाली पालखी यात्रा में विशेष रूप से स्थापित किए जाएंगे।

समारोह के दौरान श्री स्वामीमय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवान डिखले, माऊली खोमणे, गणेश मोरे, ज्ञानेश्वर मोरे, महेश कदम, कबीर मोरे, रोहित जगताप, प्रविण हेंद्रे, निलेश देशपांडे, गोविंद बेलसरे, संदीप गायकवाड़ सहित बालासाहब गायकवाड़ का परिवार उपस्थित रहा।

Created On :   19 Nov 2025 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story