- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुणे - अहिल्यानगर मार्ग पर बनाया...
Pune News: पुणे - अहिल्यानगर मार्ग पर बनाया जाएगा एलिवेटेड रोड, ट्रैफिक जाम की समस्या कम करने की जुगत

- पुणे-शिरूर के बीच होगा निर्माण
- ट्रैफिक जाम की समस्या कम करने के जतन
- पुणे-अहिल्यानगर मार्ग पर बनाया जाएगा एलिवेटेड रोड
Pune News. मंत्रिमंडल की बुनियादी सुविधा समिति ने बढ़ते ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए पुणे-अहिल्यानगर मार्ग पर एलिवेटेड रोड बनाने की मंजूरी दे दी है। एलिवेटेड रोड पुणे से शिरूर के बीच बनेगा। यह प्रस्ताव कई साल से लंबित था। मंजूरी मिलने के बाद आने वाले कुछ महीनों में एलिवेटेड रोड का वास्तविक निर्माण शुरू होने की संभावना है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रामवाड़ी से वाघोली (विट्ठलवाड़ी) तक के मेट्रो कार्य को भी समन्वय के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े -पुणें में दिव्यांगों पर लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल- पुलिस के खिलाफ होगी कार्रवाई
पुणे से अहिल्यानगर हाईवे पर शिरूर तक वाहनों की संख्या बढ़ने से क्षेत्र में ट्रैफिक जाम होना आम बात थी। इससे निपटने के लिए शिरूर तक एलिवेटेड हाईवे बनाने का प्रस्ताव आया था। यह काम पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाना था, लेकिन अब यह राज्य मूलभूत सुविधा विकास महामंडल को दिया गया है। अंततः काम को सरकार ने मंजूरी दे दी है।
मेट्रो मार्ग का काम दो चरणों में
रामवाड़ी से वाघोली (विट्ठलवाड़ी) मेट्रो मार्ग को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन एलिवेटेड रोड और मेट्रो का काम कौन करेगा, इस पर असमंजस के कारण काम अटका हुआ था। अब इसका समाधान हो गया है और काम का विभाजन किया गया है। महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (महा मेट्रो) और राज्य मूलभूत सुविधा विकास महामंडल अलग-अलग चरणों में यह काम पूरा करेंगे, लेकिन इस बात को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि क्या इससे 12 किमी लंबे इस मार्ग का काम समय पर पूरा हो सकेगा।
अब हुआ काम का बंटवारा
रामवाड़ी से वाघोली तक लगभग 12 किमी लंबे मेट्रो रूट को पहले ही केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है। इसी मार्ग पर शिरूर तक वाहनों के लिए एलिवेटेड रोड निर्माण का प्रस्ताव भी एमएसआईडीसी ने रखा था। शहर की सीमा के भीतर मेट्रो का काम कौन संभालेगा, इस सवाल का कई महीनों से जवाब नहीं मिल रहा था। तय हुआ है कि विमाननगर से खराड़ी बायपास तक एलिवेटेड रोड और मेट्रो मार्ग का काम महा मेट्रो करेगी, जबकि खराड़ी बायपास से वाघोली-विट्ठलवाड़ी तक 7.40 किमी लंबा मार्ग महा मेट्रो और एमएसआईडीसी मिलकर बनाएंगे।
Created On :   19 Nov 2025 8:27 PM IST












